जल बचत संदेश दिया

25-11-2016-photo4बीकानेर, 25 नवंबर। मुम्बई में गेट वे ऑफ इंडिया, होटल ताज हाजी अली दरगाह, महालक्ष्मी मंदिर एवं अन्य पर्यटन स्थल पर बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने लोक कलाकारों के साथ गुरुवार को जल बचत संदेश दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने पानी बचाओं जीवन बचाओं, पेड लगाओं, पर्यावरण बचाआंे, जल है जो कल है आदि संदेश अंकित पोस्टरों का प्रदर्शन कर लोगों को जल के महत्व को बताया। बीकानेर के ही लोक मश्कवादक एवं गायक जमाल खॉं एवं ढोल वादक राजू ने राजस्थानी परिवेश में बीन व ढ़ोल पर राजस्थानी गीत गाकर लोगों को जल बचत का संदेश दिया। नीम थाना से आये पर्यटक सोहनलाल व उनके परिवार ने भी जल बचत संदेश यात्रा में सहयोग किया। महाराष्ट्र व भारत के कई्र स्थानों से आये पर्यटकों ने जल बचत संदेश यात्रा को सराहनीय बतलाया तथा जल बचाने का संकल्प लिया। जलबचत संदेश राजस्थानी रंग बिरंगी पगड़िया पहनकर तथा राजस्थानी पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया।

error: Content is protected !!