दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर : ग्रामीण ले रहे योजनाओं का लाभ

jaitipur-lunkaransarपहला सुख निरोगी काया के मूलमंत्र के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर ग्रामीणों को आरोग्य व बेहतर स्वास्थ्य से जोड़ने में कामयाब रहे हैं। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय योगदान देते हुए स्वास्थ्य जांच व उपचार के साथ स्वास्थ्य शिक्षा से आमजन को लाभान्वित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि कुल 13 शिविरों में 1,849 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 2 व्यक्तियों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर किया गया। सभी शिविर मिलाकर पूरे जिले में कुल 997 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन, 575 व्यक्तियों की शुगर तथा 1,006 व्यक्तियों की रक्तचाप की जांच की गई। 3 एनीमिक गर्भवतियों को चिन्हित किया गया व 2 व्यक्तियों को टीबी की स्पुटम जांच हेतु रेफर किया गया। क्षेत्र के नजदीकी विद्यालयों से छात्राओं को बुलाकर उनका हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि शिविरों में आई.ई.सी. प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विशेष रूप से पुरुष नसबंदी, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जीवन वाहिनी सेवा, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, टी.बी. निवारण, मलेरिया-डेंगू से बचाव व फ्लोरोसिस नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया।

यहाँ आयोजित हुए 13 शिविर
सांख्यिकी अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर के राजेंरा में, नोखा के सिंजगुरू व सूरपुरा में, पांचू के साईंसर व नाथूसर में, कोलायत के खाखुसर व हदां में, खाजूवाला के थारूसर व सियासर पंचकौसा में, श्रीडूंगरगढ़ के देराजसर व दुलचासर में तथा लूणकरणसर के सुई व जैतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन हुआ। बीकानेर के रूणिया बड़ा बास में उपचुनाव के चलते शिविर स्थगित रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!