एसडीपीआई ने किया भारत बन्द का समर्थन

नोटबन्दी के विरूद्ध अपना आन्दोलन जारी रखेगी।

हाफिज मंजूर अली
हाफिज मंजूर अली
फ़िरोज़ खान,बारां
जयपुर दिनांक 26 नवम्बर 2016/सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान ने अपनी जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा है कि पार्टी के निर्णयानुसार प्रदेश में भी संयुक्त विपक्ष की ओर से नोटबंदी के फैसले के खि़लाफ़ 28 नवंबर 2016 को घोषित भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए इस संयुक्त संघर्ष में भाग लेगी और केंद्र सरकार की इस विध्वंसक नोटबंदी के खि़लाफ़ आंदोलन जारी रखेगी। एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान ने कहा केंद्र सरकार की ओर से किसी भी तैयारी के बिना घोषित नोटबंद करने के बाद केंद्र सरकार इस जनविरोधी नीति के खि़लाफ़ जनता की ओर से उठाए जाने वाली आवाज़ को सुनने को तैयार नहीं है। ‘भारत बंद‘ सरकार के लिए एक चेतावनी और ध्यान दिलाने के लिए है कि केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही करते हुए देश में जनता समर्थक और लोकतांत्रिक शासन स्थापित करे। नोटबंदी करने की वजह से देश के आम आदमी के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है और देश की ळक्च् भी प्रभावित हुई है। लंबी कतारों में कई घंटे खड़े होकर जनता कठिनाइयों का सामना कर रही है। जिससे कृषि, व्यापार और उद्योग को भारी नुकसान का सामना हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है। मंजूर अली खान ने इस बात पर ज़ोर देकर कहा कि एसडीपीआई केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह तुरंत इस विनाशकारी नोटबंदी के फैसले को वापस ले। सरकार के इस नोटबंदी करने के पहले दिन से ही एसडीपीआई इसका विरोध करती आ रही है और सरकार सहित मौक़ापरस्तो द्वारा इस तरह के अलोकतांत्रिक और देश के विकास में बाधा डालने वाले कदम के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

error: Content is protected !!