आम रास्ते में बहता पानी,लोग परेसान

img-20161118-wa0255फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 28 नवम्बर । आम रास्ते में बह रहे पानी के कारण लोगो का निकलना हुआ मुश्किल, स्कूल के बच्चे भी इसी पानी मे होकर निकल रहें । लोगो ने बताया कि इकलेरा से डाँडा तक मुख्य रास्ते में इन दिनों जगह जगह पानी पानी हो रहा है । इस कारण पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रानीबड़ोद का गांव के रास्ते के हालात इन दिनों बेहद खराब है । उसके बाद भी अभी तक इस रास्ते पर पानी की समस्या से निजात नही मिली है । लोग इसी पानी में होकर निकल रहे ।

error: Content is protected !!