बीकानेर, 2 दिसम्बर। संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जैतासर की छात्रओं ने कबड्डी, रस्साकस्सी , 100 मी. दौड, 200 मी. दौड, 400 मी. दौड, रिले दौड, उंची कूद, लम्बी कूद, गोला फैंक में प्रथम स्थान हासिल किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणू सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित की गई। जिसमें जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों से कुल 43 छात्रओं ने भाग लिया। सामूहिक गायन में झझु स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में दामोलाई के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय की छात्रओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैतासर की छात्र अनिता नाई को सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
—– मोहन थानवी