“एक रात में 500 एवं 1000 के नोट बन्द हो सकते हैं तो शराब की दुकानें क्यों नहीं ?”

pooja-chhabraराजस्थान में शराबबंदी की मुहीम चला रही पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में छाबड़ा जनक्रांति मंच की राष्ट्रीय कौर कमिटी की संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में सामाजिक बुराई शराब को बन्द करने का आग्रह किया गया | पूजा छाबड़ा ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कालाधन एवं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एक रात में 500 एवं 1000 के नोट बन्द हो सकते हैं तो सामाजिक बुराई शराब की दुकानें क्यों बन्द नहीं हो सकती है | पूजा छाबड़ा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एवं कालाधन के खात्मे के लिए जो कदम उठाया गया उससे भी अत्यावश्यक है कि राजस्थान प्रदेश सहित देशभर में शराब की दुकानें बन्द कराई जायें | उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व 3 नवम्बर 2015 को पूजा छाबड़ा के ससुर एवं जनता पार्टी से विधायक रहे स्व. गुरुशरण छाबड़ा जी ने राजस्थान में शराब बन्दी की मांग को लेकर 33 दिन का अनशन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे |
संगोष्ठी में देशभर से शराब बन्दी का समर्थन करते हुए प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र से किन्नर समाज के राष्ट्रीय मोहंत पवित्रा निभोंरकर, माई मयुरी आलवेकर, श्रीगंगानगर से राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगवान दास मीणा, जयपुर से वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णुदत्त शर्मा, समाजसेवी श्री एम. एल. गुप्ता सहित विश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री रामजस विश्नोई उपस्थित थे |

error: Content is protected !!