डॉ. ओ. पी. धामा स्मारक अवार्ड

20161130_130235स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय, बीकानेर की प्रोफेसर डॉ. चित्रा हेनरी, प्रसार षिक्षा निदेषालय में कार्यरत को, राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार षिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट षिक्षण एवं प्रषिक्षण कार्य हेतु “राजमाता विजयराजे सिंधिया” कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेष में भारतीय प्रसार षिक्षा संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के तत्वाधान में दिनांक 28-30 नवम्बर, 2016 में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में वहां के कुलपति महोदय डॉ. एस. के. सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. ओ. पी. धामा स्मारक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रसार षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट षिक्षण एवं प्रषिक्षण का कार्य करने हेतु प्रदान किया जाता हैं। डॉ. ओ. पी. धामा को प्रसार षिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिको व विद्यार्थियों के लिये पथप्रदर्षक व जनक के रूप में जाना जाता है। इस कारण यह अवार्ड उनके स्मारक के रूप में हर वर्ष प्रसार षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी एक वैज्ञानिक को राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता हैं।

error: Content is protected !!