बाड़मेर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 60 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर दिनंाक 05 दिसम्बर 2016 सोमवार को संांय 7 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति व कई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे डॉ. अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के आगे 60 दीप व मोमतबतीया जलाकर बाबा साहेब को नमन किया जायेगा। पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसम्बर 2016 मंगलवार को प्रातः 9 बजे अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वही सफल आयोजन के लिए प्रवक्ता सुरेष जाटोल, प्रेम परिहार, चंदन जाटोल, राकेष कुलदीप को प्रभारी बनाया गया।
अम्बेडकर सर्किल का विकास अधूरा – फुलवारिया
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ का विकास कार्य अधूरा पड़ा है। सर्किल की सुरक्षा रैलिंग टूटी पड़ी है। मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त है। सौन्दर्यकरण के लिये पूर्व मंे लगाये गये फव्वारों को उखाड़ दिया गया है कई वर्षो से क्षतिग्रस्त हाईक मास्ट लाइट झुकी होने से कभी भी हादसा हो सकता है। फुलवारिया ने सर्किल का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य को पूर्ण करवाने, पौधे, घास व रंग रोगन करवाने की पुरजोर मांग करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने , नये फव्वारे लगाने, क्षतिग्रस्त हाई मास्ट लाईट को ठीक करवाने का निवेदन किया।
भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति, बाड़मेर
मो. 9413183704