युवा सांस्कृृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव रविवार को

भगवान महावीर टाउन हॉल में होगा प्रतिभाओं का सम्मान
जिले भर की सांस्कृृतिक प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना दम

badmer newsबाड़मेर
युवा संास्कृृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। जिसमें जिले भर की युवा सांस्कृतिक प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देगें। जिनमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी विजेताओं को कला रत्न से नवाजा जायेगा, साथ ही वे सम्भाग स्तर पर आयोजित समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन सचिव एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ की सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर से आने वाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक भगवान महावीर टाउन हॉल में होगा। उसके बाद प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देेंगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेता प्रतिभागियों को दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले समारोह मंे अतिथियों द्वारा कला रत्न पुरूस्कार नवाजा जायेगा।
वंचित प्रतिभागी ले सकेंगे भाग-सीओ महात्मा ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिले भर से वंचित वे प्रतिभागी जो ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में भाग नहीं ले पायें वे प्रातः 8 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में अपना पंजीयन करवा सकते है।
ये आयोजित होगी प्रतियोगिताएं-सीओ महात्मा ने बताया कि सम्भाग स्तर पर चयन हेतु प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में सामुहिक नृत्य, रम्मत नाटक, बात करना, सामुहिक लोक गायन, कत्थक, एकल गायन, चित्रकला (भिति चित्र) आशु भाषण, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, गिटार, घड़ा वादन, अलगोजा वादन, खड़ताल वादन, ओरगान वादन, ढ़ोलक, मोरचंग, वीणा, पूंगी वादन, सहनाई वादन, ढ़ोल वादन, रावण हत्था, तासा 24 फड़ वाचन होगी।
टाउन हॉल मे होगा सम्मान-सीओ महात्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे 16 प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों का भगवान महावीर टाउन हॉल में अतिथियों द्वारा कला रत्न से सम्मान किया जायेगा साथ ही इस पूरे आयोजन को सफल बनाने वाले संस्थानों व गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया जायेगा।

सीओ गाइड़
ज्योति रानी महात्मा
मो.7023333261

error: Content is protected !!