“जज़्बात- ए- कलम “से हुए देशभर के 14 पत्रकार सम्मानित

2 वरिष्ठ संपादको को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
news1उज्जैन : श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली और महाकाल की नगरी के नाम से विश्व
में पहचाने जाने वाले उज्जैन नगर में समाज और देश की असली तस्वीर जनता के
समक्ष रखने वाले लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया के कलमकारों को अपने कलम
की ताकत से आवाम और गरीब की हक़ की लड़ाई लड़ने वाले “कलम से जज़्बातो” को
बयान करने वाले 12 पत्रकारों एवं 2 वरिष्ठ संपादको को “सच्चा दोस्त
मीडिया ग्रुप” द्वारा आयोजित “जज़्बात ए कलम” सम्मान से आज दिनांक 4
दिसंबर 2016 को उज्जैन के भर्तरिगुफा सच्चा दोस्त के संस्थापक अशोक
लुनिया एवं भर्तरिगुफा के पीर महंत रामनाथ जी के हाथों सम्मान प्रदान
किया गया. इस अवसर पर सच्चा दोस्त ग्रुप के पत्रकार सोमेश पांडे, कैलाश
शर्मा, संतोष सोनी, शुभ सोनी, जगदीश पांचाल, पत्रकार संजय पांचाल के साथ
अन्य कई लोग मौजूद थे, आयोजक श्री लुनिया ने बताया की नोटबंदी के चलते
देशभर के कई पत्रकार साथी आज इस मंच पर मौजूद नही हो सके जिनको सच्चा
दोस्त ग्रुप द्वारा सम्मान पत्र डाक के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा.
“जज़्बात ए कलम” सम्मान समारोह में प्राप्त समस्त आवेदनकर्ताओ को
प्रोहत्साहन पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है. सच्चा दोस्त के संपादक एवं
आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनायक
ए जैन लुनिया ने स्वस्थ खराबी के कारन सम्मान समारोह में मौजूद नही हो
सके जिस हेतु सभी अतिथिगणों से क्षमा माँगा.
ये हुए सम्मानित :-
१ – श्री अलोक सक्सेना, संपादक, दैनिक लोकमाया, ग्वालियर (म प्र) – बेस्ट
एडिटर ऑफ़ द ईयर,
२ – श्री दीपेंद्र मिश्रा, संपादक, दैनिक जागरण, लखीमपुर (उ.प्र.) –
एडिटर ऑफ़ द ईयर (डायमंड कटेगरी),
३ – श्री अनूप कुमार, संपादक, ललितपुर की आवाज़, ललितपुर (उ.प्र.) – एडिटर ऑफ़ द ईयर,
४ – श्री धनेंद्र चौरसिया, एसो. एडिटर, द हितवाद (इंग्लिश), जबलपुर, (म
प्र) – बेस्ट मीडिया पर्सन ऑफ़ द ईयर,
५ – श्री सुनील शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार, मथुरा (उ.प्र.) – बेस्ट वेब
मीडिया जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर,
६ – श्री आनंद सक्सेना, पत्रकार, दैनिक भास्कर, भोपाल (म.प्र.) –
जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर (डायमंड कटेगरी),
७ – श्री सुभाष मेहता, पत्रकार, राजस्थान पत्रिका, बांसवाड़ा (राजस्थान)
जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर (गोल्ड कटेगरी),
८ – श्री शेख अय्यूब, स्वतंत्र पत्रकार, बड़वानी, (म.प्र.) – जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर,
९ – श्री दीपक कुमार, कैमरामैन, नईदुनिया, जबलपुर (म.प्र.) – बेस्ट न्यूज़
फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर,
१० – श्री चमन सालवार, रेडियो पत्रकार, आकाशवाणी, jabalpur (म.प्र.) , –
बेस्ट रेडियो जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर,
११ – श्री dr लक्ष्मिनारायण वैष्णव, स्वतंत्र लेखक एवं टिप्णीकार, दमोह
(म.प्र.) – बेस्ट राइटर ऑफ़ द ईयर,
१२ – श्री रूचि दक, स्वतंत्र लेखक, सूरत, (गुजरात) – बेस्ट फ्रीलॉन्च
राइटर ऑफ़ द ईयर,

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड –
१- श्री रमेश दास – संपादक, दैनिक चिरंतन, उज्जैन, (म.प्र.) – लाइफ टाइम
अचीवमेंट अवार्ड,
२ – श्री भूपेंद्र सिंह, संपादक, रेनबो न्यूज़, लखनऊ (उ. प्र.) – लाइफ
टाइम अचीवमेंट अवार्ड,

अशोक लुनिया
8817913704

error: Content is protected !!