नवीं राष्ट्रीय पशुधन चैम्पियनशिप व एग्री-एक्सपो में राजुवास की प्रदर्शनी

bikaner samacharबीकानेर, 5 दिसम्बर। नवीं राष्ट्रीय पशुधन चैम्पियनशिप एवं एग्री एक्सपो-2016 में वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में पहुंचे कृषकों और पशुपालकों ने राजुवास द्वारा विकसित तकनीक और नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
2 से 5 दिसम्बर को पंजाब के पशुपालन विभाग और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से मुक्तसर (पंजाब) मेें इसका आयोजन किया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर राजुवास द्वारा विकसित तकनीक और विशेषज्ञों की सेवाएं सुलभ करवाई जा रही हैं। नवीं राष्ट्रीय पशुधन चैम्पियनशिप तियोगिता के निर्णायकों में राजुवास के 7 विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने सेवाएं प्रदान की। राजुवास प्रदर्शनी में स्वदेशी गौवंश के प्रदर्शन के साथ हरे चारे उत्पादन की अजोला, हाइड्रोपोनि€स तकनीक में कृषकों ने गहरी रूचि दिखाई। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के. धूडिय़ा ने ए€सपो सेमीनार में ‘‘स्वदेशी गौवंश का प्रबंधन कैसे करें‘‘ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। पशुओं की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के घोड़ों की प्रतियोगिता में प्रो. टी.के. गहलोत व डॉ. सुरेश झीरवाल गाय-भैंसों के लिए प्रो. राजीव जोशी व डॉ. राजेश नेहरा, मुर्गी समूह में डॉ. सी.एस. ढाका तथा भेड़-बकरी समूह प्रतियोगिता में डॉ. अशोक गौड़ और डॉ. दीपिका धूडिय़ा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

error: Content is protected !!