बाड़मेर 5 दिसम्बर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 60 वी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति एवं कई संगठनों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के आगे दीप व मोमबत्तिया जलाकर जय भीम अमर रहे के उद्घोष के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की। समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिह फुलवारिया, तगाराम खती, श्रवण चन्देल, कार्यक्रम प्रभारी सुरेष जाटोल, चन्दन जाटोल, राकेष कुलदीप ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्या एवं पुष्प् अपिर्तत कर नमन किया। इस अवसर पर हीरालाल खोरवाल, जगदीष गोसाई, मदन मेगवाल, बीजाराम बडेरा, राजेन्द्र कुमार फुलवारिया, लीलाधर गोसाई, एबीवीपी के संगठन कई पदाधिकार, कई दलित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि आज, जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम
भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर जिलेभर में मंगलवार को श्रद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समिति के पूर्व संयोजक व कार्यक्रम प्रभारी भैरूसिह फुलवारिया ने बताया कि समिति एवं अन्य संगठनों के तत्तवाधान में चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर प्रातः नौ बजे जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, नगरपरिषद् सभापति लूणकरण बोथरा, उपासभापति प्रीतमदास जीनगर, संयोजक ताराचंद गोसाई, कार्यक्रम प्रभारी भैरूसिह फुलवारिया, सवाईराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष बाबुलाल गर्ग, प्रवक्ता सुरेष जाटोल, प्रेमपरिहार, पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण बडेरा, छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया, श्रवण चन्देल, तगाराम खती, केवलचंद बृजवाल, तिलाराम मेघवाल, ईष्वरचंद नवल, मोहनलाल गोसाई की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेगे। कार्यक्रम प्रभारी भैरूसिह फुलवारिया ने डॉ. अम्बेडकर के 60 वी परिनिर्वाण दिवस पर सभी वर्गो से दलित संगठनों से स्वंयसेवी संगठनों से जनप्रतिनिधियों समरसता में विष्वास रखने वाले लोगो से अधिकाधिक उपस्थिति होने का दावा किया।
भैरूसिह फुलवारिया
कार्यक्रम प्रभारी
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति
9413183704