बीकानेर,08 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से जिले की 14 ग्राम पंचायतों के 26 गांवांे से प्रारंभ होगा। साथ ही शहरी क्षेत्रों के तहत 2 स्थानों पर भी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू होगा।
अभियान का जिला स्तरीय समारोह बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयमलसर की सार्वजनिक जोधेरी तलाई से आरंभ होगा। कार्यक्रम म जिला प्रभारी सचिव नील कमल दरबारी शामिल होंगी। इसके अलावा अभियान के तहत 7 ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान वेदप्रकाश ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला के गांव भणावतवाला,बांदरवाला, पंचायत समिति लूणकरनसर के गांव खिंयेरा,शुलेरा,भीखनेरा,बिरमाना,खोखरणा व लालेरा मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति नोखा के गांव बेरासर,कुकणिया,सिंधू व मोरखाणा अगुणा, पंचायत समिति पांच के गांव रामनगर,हंसासर व कक्कू, पंचायत समिति कोलायत के गांव नोखड़ा,टोकला व खारियापतावतान म कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वेदप्रकाश ने बताया कि पंचाायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के गांव सोनियासर मिठिया,सोनियासर गोदारान, सोनियासर गोगलियान, सोनियासर शिवदान ंिसंह,सोनियासर उचाईड़ा, बरजांगसर व कुनपालसर म अभियान की शुरूआत होगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों म नगर निगम बीकानेर के तहत नगर विकास न्यास परिसर म तथा नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड संख्या 6 की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय म कार्यक्रम आयोजित किए जायगे।