आखिर कब मिलेंगे राशन के गेंहू

img-20161207-wa0191फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 8 दिसंबर । भवँरगढ़ तेजाजी डाँडा सहरिया बस्ती के करीब 35 राशन कार्ड धारियों को 3 माह से गेंहू नही मिलने के कारण इन उपभोक्ताओं को खाने के लाले पड़ रहे है । दिवेश पुत्र मोहनलाल, सुरेंद्र,पुत्र राधेश्याम, शिवराज पुत्र पुरषोत्तम, अजय पुत्र जगदीश, नरेश पुत्र प्रहलाद, कमलेश पत्नी लक्षमण, रतनी बाई, हेमराज पुत्र राजेश, बबलू पुत्र रामलाल, शंकर लाल पुत्र अमरलाल, मुकेश पुत्र बंसीलाल, दीनदयाल पुत्र पपू, मनोज पुत्र कन्हैयालाल, कान्हा पुत्र रघुनाथ, सुमित्रा पत्नी लड्डु, प्रेम बाई पत्नी कालू, राजाराम पुत्र प्रहलाद, परमानंद पुत्र हीरालाल, शीतल पत्नी छोटू, सुरेंद्र पुत्र हीरालाल, चंद्रप्रकाश पुत्र फूलचंद, राधाबाई पत्नी मूलचंद, महेंद्र पुत्र रामस्वरूप, रवि, राजेश, रघुवीर, गोविंदी बाई, गोपाल, सुखवीर, कमल, रितु, आदि सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि सितंबर माह से राशन के गेंहू नही मिल रहें । डीलर के पास जाते है, तो पॉस मशीन शून्य बताती है । और यह कहकर टाल दिया जाता है, की तुम्हारा गेंहू नही आया है । इस तरह हर माह डीलर के पास चक्कर लगाते रहते है । इन लोगो ने बताया कि पुर्व में तो गेंहू मिल रहा था । सितंबर से अभी तक नही मिला है । किशनगंज व् शाहाबाद क्षेत्र कई गाँवो के वंचित उपभोक्ता रसद विभाग व् डीलर के चक्कर लगा रहे हैं । उसके बाद भी अभी तक इनको जवाब नही मिला की कब से मिलना चालू हो जायेगा । अधिकांश लोगो के राशन कार्ड में लगभग 2-3माह से राशन कार्ड में गेंहू का कालम खाली पड़ा हुआ है । इन वंचित लोगों ने बताया कि पैसा खर्च कर इधर उधर भाग रहे है । फिर हमारा समाधान नही हो रहा है । एक और इनके सामने रोजगार की समस्या है,वहीँ दूसरी और खाने के लिए गेंहू भी नसीब नही हो रहा है । लोगो ने बताया कि गेंहू के चक्कर में हमारी मजदूरी भी छूट रही है । सब काम को छोड़ कर डीलर के चक्कर लगा रहे है । वही इस सम्बंध में रसद विभाग का कहना है, सहरिया समुदाय के नए उपभोक्ताओं के राशन कार्ड एपीएल के बने है, इस कारण इनको दिक्कत आ रही है । जिन उपभोक्ताओं के नए राशन कार्ड बने है । उनकी डीलर से सूची मंगवाई जा रही है । और सूचियां आने पर उनकी सीडिंग की जावेगी । और सीडिंग होने के बाद उनको गेंहू मिलना शुरू हो जायेगा । पुर्व में भी 8 हजार 651 नाम जोडे जा चुके हैं ।

error: Content is protected !!