महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

dsc_7319बीकानेर 08 दिसंबर 2016।शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से नगर निगम के 60 वार्डो में बी पी एल और ए पी एल परिवारो को राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना;(एन. एफ. एस.ए)तहत शहर जिला की सूचि में नए नाम नही जोड़ने के विरोध में रामपुरा बस्ती,सुभाष पूरा,भुट्टो का बास,छबीली घाटी,वार्ड न.3,44,47,58 की महिलाओ ने राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नही तो गेहू नही मिलने और विकलांग,विधवा,तलाक शुदा को पेंशन नही देने के विरोध में महिलाओ का आक्रोश जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे फुट पड़ा।महिलाओ ने जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रोष व्यक्त करते हुए कहा की उपखंड अधिकारी और नगर निगम में आवेदन करने के बाद भी राशन नही मिल रहा है। गरीब उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नही हो रही है। डिपो होल्डर अपनी मन मानी कर रहे है। जिला रसद विभाग में भी कोई संतोष जनक जवाब नही मिल रहा है। श्रीमती गौड़ ने समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की और से स्वीक्रत सुदा पेंशन का भुक्तान पिछले छः माह से विकलांग और विधवा लोगो को नही देने का आरोप भी लगाया है। इस सम्बन्ध में जिला प्रसाशन स्तर पर गरीबो की कोई सुनवाई नही हो रही है। राज्य सरकार तीन वर्षो का जश्न मनाने की तैयारी में लगी है जबकि गरीब परिवार को सरकारी योजनाओ का लाभ नही दिया जा रहा है।शहर उपाध्यक्ष कमला बिश्नोई ने कहा की खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में पुनः सर्वे करवाकर वंचित बी पी एल परिवारो के नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूचि में जोड़ने की कार्यवाही की जाये ताकि जरूरत मंद लोगो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर राधा भार्गव,मुमताज बानो,शबनम,खुशबु,सपना तिवारी,ममता सोनी सहित महिलाए उपस्थित रही।

error: Content is protected !!