जगदेवपुरा के लोग कई सुविधाओं से वंचित

img-20161210-wa0188फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 11 दिसंबर । बकनपुरा पंचायत के गांव जगदेवपुरा सहरिया बस्ती के लोगो को मनरेगा रोजगार, भुगतान, इंद्रा आवास किश्त, पेयजल,एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को गेंहू, पेंशन आदि समस्याओं से झुजना पड़ रहा है । पपू सहरिया ने बताया कि सुंदर बाई, पुष्पा, कलावती, शांति, केसर, नाथी, रामनाथ, बीरबल, को बृद्धावस्था पेंशन करीब 7-8 माह से नही मिल रही है । इन्होंने बताया कि बैंक के चक्कर लगाते लगाते थक गए, उसके बाद भी हमे पेंशन नही मिल रही है । बैंक वाले बोलते है कि तुम्हारे फिंगर प्रिंट नहीँ आते है । इस कारण आपको पेंशन नहीँ मिलेगी । एक तरफ राज्य सरकार वृद्धजनों को पेंशन देने की बात करती है, वही दूसरी और फिंगर प्रिंट का बहाना लगाकर वृद्धजनों को पेंशन से वंचित किया जा रहा है । किशनगंज क्षेत्र में ऐसे कई लोग है, जिनको पेंशन नहीँ मिल रही है । इन बुजर्गो को नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है । इन बुजर्ग महिला पुरुषों ने बताया कि जब भी पेंशन के लिए बैंक में जाते है, तो हमे दुत्कार कर भगा दिया जाता है । समय व् किराया लगाकर जाते है,और खाली हाथ लौट आते है । इसी तरह एक बुजर्ग महिला पुष्पा बाई पत्नी अमरा सहरिया ने बताया कि इंद्रा आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था, जिसकी प्रथम किश्त के रूप में दस हजार 400 रुपए मिले थे । उसके बाद आज तक एक भी पैसा नही मिला । और ना ही मकान का निर्माण हुआ है । और यह महिला आज भी टापरी बनाकर अपना जीवन व्यतीत कर रही है । जब इसकी बैंक डायरी को देखा तो उसमें आवास की किश्ते एटीएम के द्वारा निकलना पाया गया । जबकि बुजर्ग महिला के पास एटीएम ही नही है । गांव के लोगो ने बताया कि पुर्व बैंक बीसी सुरेश मीणा के पास इस महिला का एटीएम है । और इसके द्वारा ही पैसा निकाल गया है । और मौके पर आवास का अभी तक निर्माण नही हुआ और पैसा भी स्वीकृत हो गया और निकाल भी लिया । जगदेवपुरा में इस तरह का मामला सामने आया है । यही नही मनरेगा श्रमिको ने बताया कि मनरेगा के तहत तलाई खुदाई का कार्य किया था, जिसका भुगतान आज तक भी नही हुआ । उन्होंने बताया कि हमारा खाता गरडा मिनी बैंक में था । बैंक मैनेजर द्वारा गबन कर लिया गया । और उस मैनजर की मृतयु भी हो गयी । इसकी शिकायत कई बार गांव वालों जिला कलेक्टर तक कर दी गयी । उसके बाद भी अभी तक गबन का पैसा इन मजदूरों को आज तक नही मिला । इस तरह इन गरीब आदिवासियों के मेहनत का पैसा इनको नही मिला । गांववासियों ने बताया कि और ना ही मनरेगा का काम चल रहा है । जबकि आवेदन भी कर दिए गए । उसके बाद इनको काम नही दिया जा रहा है । इस कारण श्रमिक खाली हाथ बैठे है । वहीँ इसी तरह लीला पत्नी रघुवीर बंजारा का इंद्रा आवास का निर्माण पुर्ण होने के बाद भी अभी तक एक ही किश्त मिली है । जबकि आवास पुर्ण हो चूका है । कई बार अवगत कराने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नही हुआ है । सहरिया बस्ती व् बंजारा बस्ती के में लगी दोनों ट्यूबवैल की मोटरें लंबे समय से खराब पड़ी है । इस कारण दोनों बस्ती के लोगो को पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर की दुरी तय कर पानी लाना पड़ता है । गांव वालों के अनुसार इस गांव कोई भी सुविधा नही है । लोग परेशान हाल में अपना जीवन यापन कर रहे है । इस सम्बंध में बकनपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक ने बताया कि करीब 300 मनरेगा श्रमिकों की डिमांड आयी है, जिनको एक दो दिन में काम दे दिया जावेगा । और लीला बंजारा की बकाया राशि का भुगतान भी जल्दी करवा दिया जावेगा । वही खराब पड़ी दोनों मोटरों को भी जल्दी ही ठीक करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!