कसबे की सफाई व्यवस्था ठफ

img-20161210-wa0034फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 11 दिसंबर । क़स्बे के प्रताप चौक बस स्टेंड के पास स्थित पेशाब घर में जमा गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जनकारी के अनुसार सफाई व्यवस्था पिछले 5-6 वर्षों से ठफ पड़ी हुई है । इस कारण नालियां अवरुद्ध हो रही है । इनका गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है । व्यापारी लेखराज नागर ने बताया कि बस स्टेंड के सभी पेशाबघर गंदगी से अटे पड़े है । उसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा इनकी सफाई नही करवाई जाती है । इस कारण लोग परेशान हो रहे है । बारां जिले की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाद भी जिला प्रसाशन व् जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है । क़स्बे में 25 वार्ड है । 12 दिसंबर को मुस्लिम समाज का ईद मिलादुन्नबी का पर्व हैं । उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा जुलुश वाले मार्ग की सफाई नही करवाई गई तो मुस्लिम समाज के नोजवानो ने रविवार को मार्ग की सफाई कर कचरे को ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा बहार फेका गया । वही बस स्टेंड पर स्थित नाला भी कचरे से अवरुद्ध हो रहा है । ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी करीब 5-6 वर्षो से हड़ताल पर चल रहे है । मगर अभी तक भी इसका समाधान नही हो पाया है । क्षेत्रीय विधयाक व् राजस्थान सरकार के क्रषि मंत्री प्रभुलाल सैनी व् सांसद होने के बाद भी सफाई व्यवस्था का समाधान नही करवा पाये है । गत दिनों सीसवाली में क्रषि मंत्री व् सांसद ने जनसुनवाई की थी, उस दौरान लोगो ने शिकायत की थी । तब उन्होंने जिला कलेक्टर को सफाई व्यव्स्था करवाने के निर्देश दिए थे । उसके बाद भी अभी तक सफाई व्यवस्था नही हो पायी है ।

error: Content is protected !!