कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन

_dsc0102कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को राजकीय पोलीटेक्नीक महाविद्यालय में आयोजित विशाल कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों, सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3007 बेरोजगारों को रोजगार सहायता प्रदान की गई। शिविर में 5000 से अधिक बेरोजगारों ने भाग लिया।
शिविर का उद्घाटन माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवन्त यादव, पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड., केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, संसदीय सचिव श्री विश्वनाथ मेघवाल आदि ने भाग लिया।
शिविर में जिला कलक्टर श्री वेद प्रकाश, संभागीय आयुक्त श्री सुवालाल, आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमिता श्री कृष्ण कुणाल, शासन सचिव श्री रजत मिश्रा ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के तीन वर्षों में युवाओं को लाखों रोजगार दिया गया व कौशल विकास के माध्यम से नियोजन योग्य बनाया गया।
शिविर में श्रीराम पिस्टन लिमिटेड, अलवर द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों तीन बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देकर लाभान्वित किया गया। सेमसन्ग, बॉश, टॉयटो आदि कम्पनियों द्वारा आईटीआई बेरोजगार आशार्थियों को ब्राण्ड अम्बेसेडर व राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम द्वारा चयनित स्किल आईकॉन को माननीया मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
शिविर में श्रीराम पिस्टन लिमिटेड, केयर्न एनर्जी, मिण्डा-मनक्सर, बीकाजी फूड्स, उमा पॉलीमर्स, जीयोनी, इण्डिया सेन्ट्रल, सॉफकॉन, मृदा शक्ति, मीसा सिक्योरिटी, स्वामी एग्रो, ग्रुप फोर सिक्योरिटी, एचडीएफसी, सिक्रूटास, बीएल मोहता मेमोरियल, यिल्डमोर, स्वामी विवेकानन्द कॉलेज, मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज, सीसोमू स्कूल, यूरेका फॉर्ब्स, फॉर्टीस हॉस्पीटल, कोर्णाक कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट, जे एन मैनफॉस, श्रीराम मल्टी सर्विसेस आदि निजी क्षेत्र के 45 नियोजकों द्वारा 1054 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन कर लाभान्वित किया गया। जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, खादी बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण, अनु.जाति जन जाति निगम, राजस्थान वित्त निगम, अग्रणी बैंक आदि 12 विभागों द्वारा 575 युवाओं को स्वरोजगार आवेदन, ऋण आवेदन भरवाकर लाभान्वित किया गया।

शिविर में राजकौशल एवं आजीविका विकास निगम, आईटीआई, यूईबी-बीकानेर, आरसेटी, शहरी आजीविका परिषद, जनशिक्षण संस्थान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, महावीर खुला विश्वविद्यालय आदि 20 संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण आवेदन पत्र भरवाकर 1378 बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया।
(हरगोबिन्द मित्तल)
सहायक निदेषक
उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर

1 thought on “कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!