कोठारी अस्पताल को ऊर्जा सरंक्षण में राजस्थान में प्रथम पुरस्कार

tex_8428बीकानेर 15 दिसम्बर। कोठारी अस्पताल को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2016 प्रथम पुरस्कार से 14 दिसम्बर को सम्मानित किया। अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेष आचार्य ने बताया कि कोठारी अस्पताल को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य हेतू यह पुरस्कार दिया गया है । राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा प्रति वर्श ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विषेश कार्य करने वाले उद्योगों व संस्था को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार हेतू पूरे राजस्थान से 150 प्रतिभागीयों में से अस्पताल वर्ग में कोठारी अस्पताल का चयन हुआ है । कोठारी अस्पताल ने मोहनसिंह फगेड़िया सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता, जोधपुर वितरण निगम के मार्गदर्षन में गत वर्श 80000 यूनिट की बचत की। दिनेष आचार्य ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ द्वारा बिजली बचत के कार्य में पूर्ण रूप सहयोग प्रदान किया गया। जयपुर में इन्द्रलोक ऑडिटोरियम विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान सरकार ऊर्जा विभाग के प्रमुख षासन सचिव श्री संजय मल्होत्रा ने कोठारी अस्पताल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बंूद बूंद से घड़ा भरता है, बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। श्री मल्होत्रा ने सभी से बिजली की बचत करने का आह्वान करते हुए प्रदेष एवं देष के विकास में भागीदार बनने की अपील की ।

(दिनेष आचार्य) महाप्रबन्धक

error: Content is protected !!