जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई

dsc_0751बारां, 15 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने किषनगंज के बृजनगर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का सुना। अधिकांष समस्याओं के निस्तारण हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों का निर्देष दिए।
ग्रामीणों ने गोपालपुरा डेम से रबी के लिए पानी आरक्षित करने की मांग की जिस पर जिला कलक्टर ने जल प्रबंधन समिति के शीघ्र चुनाव कराने का आष्वासन दिया। रास्ते के अतिक्रमण, आंगनबाड़ी केन्द्र का नवीनीकरण, पेंषन, हेण्डपम्प लगाने एवं राषन से जुड़ी समस्याएं सामने रखी। जिला कलक्टर ने सभी से अपने घरों में शौचालय निर्माण करवाकर उनका उपयोग कर पंचायत को ओडीएफ करने का आग्रह किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत कल्याण षिविरों में जाकर अपने रूके हुए कार्य पूरे करवाने को कहा। इन षिविरों के माध्यम से आमजन के कार्य हाथों-हाथ किए जाकर राहत प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर ने केषलेस ट्रांजेक्षन को प्रोत्साहित करने का आह्वान करने हुए पोस मषीन, माईक्रो एटीएम एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्षन का अधिकाधिक उपयोग करने का कहा। रात्रि चौपाल में तहसीलदार चिरंजीलाल सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!