संस्थान के उपाध्यक्ष शमशाद अली ने कहा कि कार्यक्रम के अध्यक्षत भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’, मुख्य अतिथि मधु आचार्य ‘आशावादी’, विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहम्मद हुसैन तथा गुलाम मोहिउद्दीन माहिर हांेगे।
कार्यक्रम के समन्वयक नदीम अहमद ‘नदीम’ ने कहा कि सम्मान समारोह में मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, जगमोहन सक्सेना, डॉ. cialis prix quebec नीरज दैया, ओमप्रकाश सारस्वत तथा नेमचंद गहलोत को सम्मान पेश किया जाएगा।
नदीम अहमद नदीम ने बताया कि सम्मान के अन्तर्गत शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर की ओर से साहित्य भंेट किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन हरीश बी शर्मा करंेगे तथा पत्रवाचन जुबैर खान करंेगे।
वली मोहम्मद गौरी
अध्यक्ष
फ्रेंडस एकता संस्थान
मोबा. 8769797713