विमुद्रीकरण ​के दौर में शिक्षण संस्थानों, अभिभावकों को एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम का सहयोग

* बीकानेर के 90 से अधिक स्कूल कर रहे है सुविधा का प्रयोग
* ना बैंक की लाईन में लगना होगा ना स्कूल की लाईन में
* कैशलेस सुविधा- एजुकेशन स्टैक के माध्यम से शैक्षणिक संस्थाओं की फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

ashish-ahuja
ashish-ahuja
बीकानेर : सरकार की डिजीटिलाइजेशन योजना के तहत राजस्थान के 500 से अधिक शैक्षणिक संस्थाऐं एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम का प्लेटफार्म और एप का प्रयोग कर रही है। एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम के माध्यम से अब अभिभावक अपने बच्चों की घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते है। देश भर के 650 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थाएँ एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम से जुड़ी हुई है जिसमें बीकानेर के 90 से अधिक और इसके अतिरिक्त जयपुर, जोधपुर, अलवर, सीकर और दिल्ली की शैक्षणिक संस्थाएँ शामिल है। एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम के निर्देशक आशीष आहूजा ने इस अवसर पर कहा, ”हम चाहते है कि एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम के माध्यम से राजस्थान के हर शहर एवं कस्बे डिजिटिलिजेशन का लाभ उठा सके। शैक्षणिक संस्थाऐं और अभिभावक इस समय एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम का प्लेटफार्म और एप अधिक प्रयोग कर रहे है। एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम की टीम दिन रात काम कर रही है, जिससे शैक्षणिक संस्थाओं और अभिभावकों को ज्यादा लाभ मिलें। उन्होंने आगे कहा की, ”एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम के सारे फीचर्स यूजर फ्रेंडली है और शैक्षणिक संस्थाओं के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किये गये है। वेबसाइट में लोगिन करके छात्र और अभिभावक फीस ऑनलाइन जमा करा सकते है। इसके अलावा बच्चों की उपस्थिती तथा परीक्षा परिणाम देख सकते है। छात्र और अभिभावक अपने मोबाइल पर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल का हर लेखा-जोखा एजुकेशन स्टैक की मदद से आसानी रख सकेंगे, उसके साथ ही आकस्मिक अवकाश या कोई भी अन्य सूचना पलक झपकते ही छात्रों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों तक पहुँचा सकते है । एजुकेशन स्टैक डॉट कॉम के मोबाइल एप्स और वेबसाइट के माध्यम से स्कूल कॉलेज अपने द्वारा जारी किये गए सूचनाओं और नोटिस को तुरंत छात्रों/ अभिभावकों तक पहुंचा सकते है। एजुकेशन स्टैक के फीचर्स सब को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किये गये है, इस के कुछ प्रमुख फीचर्स है -पुश नोटिफिकेशन, छात्र प्रबंधन, शुल्क ​​प्रबंधन, ​इन्वेंटरी ​प्रबंधन, लाइब्रेरी​ ​प्रबंधन​, ऑनलाइन लॉग इन, परिवहन प्रबंधन, कर्मचारी प्रबंधन, वेबसाइट प्रबंधन, ​एसएमएस नोटिफि़केशन​। एप्स बनाने के लिए संस्थाओं को कोई शुल्क नहीं देना, केवल एजुकेशन स्टैक की वेबसाइट पर जाकर अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

error: Content is protected !!