सुराज प्रदर्शनी में ज्ञानवद्र्धक व मनोरंजक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुत

dsc_0047बीकानेर, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड पर चल रही सुराज प्रदर्शनी में शनिवार को अनेक ज्ञानवद्र्धक व मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इनमें प्रगतिशील कृषकों, पशुपालकों से संवाद, बीमा व नवीन तकनीकों के उपयोग की जानकारी, मृदा कार्डों का वितरण, ऊर्जा विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त प्रयास के प्रदर्शनी स्थल पर ऊर्जा संरक्षण व जल संरक्षण की संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक सहित मैजिक शो का आयोजन किया गया। सुराज प्रदर्शनी 19 दिसम्बर तक चलेगी।

कृृषक संवाद कार्यक्रम- कृषि विभाग तथा राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावाधान में कृषि संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ.राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कृषि व पशुपालन को सदैव बड़ा महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऎसे आयोजनों से कृृषकों व पशुपालकाें तक नवीनतम तकनीक व शोध कार्यों की जानकारी पहुंचेगी। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ.आर.के. धूड़िया ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा न्यूज बुलेटिन, रेड़ियो प्रोग्राम व तकनीकी म्यूजियम से कृृषकों व पशुपालकाें को लाभान्वित किया जा रहा है। 24 घन्टे संचालित टोल फ्री नम्बर 18001806224 पर पशुपालकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ.उदयभान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड की विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त श्रम आयुक्त पी पी शर्मा ने श्रमिक पंजीयन, निर्माण श्रमिक कल्याण अधिनियम की जानकारी दी। डॉ.राजेश पारीक ने भामाशाह पशु बीमा योजना, ऊष्ट्र विकास योजना, प्रगतिशील महिला पशुपालक योजना तथा डॉ.शिशुपाल यादव ने जैविक खेती पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कृृषकों व पशुपालकाें की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

दिए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड- इस अवसर पर अनेक कृृषकाें को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। विभिन्न पंचायत समितियों से आए ग्रामीणों को स्वामी केशवानन्द कृृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करवाया गया।

जल-ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जल-ऊर्जा संरक्षण विषयक अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड धारक जादूगर मनोज कौशिक ने अपने हुनर से पानी-बिजली बचाने, अंधविश्वास हटाने का संदेश दिया। टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने जल संरक्षण पर नाट्य प्रस्तुति तथा योग का प्रदर्शन किया। आईईसी समन्वयक श्यामनारायण रंगा ने पावर पोइंट पे्रजेन्टेशन के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व बताया। शरद माथुर व प्रियंका सोनी ने भी विचार व्यक्त किए।

योजनाओं की दी जानकारी- सुराज प्रदर्शनी में लगे फ्लैक्स व बैनरों के माध्यम से गत तीन वषोर्ं में हुए विकास कायोर्ं को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, महिलाएं, युवा अवलोकन करने पहुंचे। बीएसएफ, राजस्थान राज्य अभिलेखागार, राजस्थान पुलिस, शिक्षा विभाग द्वारा आमजन को उपयोगी जानकारी दी गई। उरमूल डेयरी स्टॉल पर आमजन द्वारा जांच के लिए दिए गए दूध व घी के सैंपलों की गुणवत्ता की जांच की गई। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा नोखा रजाई, नापासर खेस आदि की बिक्री की जा रही है। अन्नपूर्णा भण्डार पर एमआरपी से कम दरों पर 200 से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। खादी भंडाराें पर भी बड़ी संख्या में आमजन, खरीददारी करने पहुंचे।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम.आर.चौधरी व एस.के.गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डॉ एस एल राठी, डॉ वाई बी माथुर, महेन्द्रसिंह शेखावत, हेमेंद्र जिंदल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

रविवार को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सुराज प्रदर्शनी परिसर में रविवार को प्रातः 11 बजे से ़मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में नुक्कड़ नाटक,कार्यशाला एवं रैली आयोजित होगी। सहकारिता एवं श्रम विभाग की योजनाओं का संवाद कार्यक्रम एवं लाभार्थियों को लाभ वितरण होगा। साथ ही आमजन द्वारा पीबीएम अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन तथा आमजन को राजस्थान राज्य अभिलेखागार का भ्रमण करवाया जायेगा।

error: Content is protected !!