संगीतोत्सव में सुर ताल नृत्य प्रदर्शन 3 जनवरी से

संगीत मनीषी डॉ. जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव में सुर ताल नृत्य प्रदर्शन 3 जनवरी से
13 वां भातखंडे संगीत समारोह में संगीत के सुर बिखरेंगे

3373बीकानेर 26 जनवरी । श्री संगीत भारती एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट गंगाशहर द्वारा आगामी 3 से 5 जनवरी 2017 को हंशा ऑडिटॉरियम, हंशा गेस्ट हाउस गंगाशहर में तीन दिवसीय संगीतोत्सव के तहत 13 वां भातखंडे संगीत समारोह किया जाएगा । इसमें जयपुर, भीलवाडा, जोधपुर, बुन्दी, नाथद्वारा, उदयपुर, बीकानेर के ख्यातिप्राप्त कलाकार संगीत की अनुठी प्रस्तुतियां देंगे । अनुराग कला केन्द्र, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, सखा संगम मुक्ति संस्थान, सार्दुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं शास्त्रीय कला मन्दिर के सहयोग से आयोजित इस समारोह का शुभारम्भ 3 जनवरी को सायं 4.30 बजे भीलवाडा की सुश्री शालिनी उपाध्याय का कथक नृत्य हरासर के करण पंवार के निर्देशन में होगा । कार्यक्रम में संगीत कला केन्द्र भीलवाडा के संचालक महेश जोशी के सानिन्ध्य से गायनाचार्य सांवरलाल कथक (जयपुर) का गायन होगा । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को सायं 4.30 बजे जोधपुर के देवांश जोशी का तबलावादन होगा । कार्यक्रम में बुन्दी के राजकुमार शर्मा का गायन, नाथद्वारा के यशोदानन्दन कुमावत का मृदंग वादन होगा । उदयपुर के संगीताचार्य पंकज बनावत का तबला वादन होगा । डॉ.शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को बीकानेर के नारायणदास रंगा का हवेली संगीत , पुखराज शर्मा, गौरीशंकर सोनी तथा श्री संगीत भारती के छात्रों द्वारा शास्त्रीय संगीतप्रस्तुत किया जाएगा । समारोह में अजमेर के संगीतज्ञ नासिर मोहम्मद मद्नी के सानिन्ध्य में डॉ.ममनून मद्नी का पत्र वाचन ‘जसनाथ सम्प्रदाय में संगीत’ होगा ।

डॉ.मुरारी शर्मामो.न. 9414283616

error: Content is protected !!