राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बाड़मेर उपषाखा ने धरना दिया

9e09d968-53bc-4790-80ce-952a118ed2cdबाडमेर 28.12.2016
संगठन के प्रदेष व जिला नेतृत्व के आह्वान पर सातवें वेतन आयोग, पुरानी पेंषन योजना लागू करने, वेतन विसंगतियों के निराकरण सहित 15 सूत्री मांगपत्र के संबंध में महासंघ की बाड़मेर उपषाखा द्वारा जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसमंे कानूनगो संघ, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, ग्रामसेवक संघ, पटवार संघ, षिक्षक संघ, प्रगतिषील, शेखावत, पंचायतीराज, नर्सेज एसोसिएषन पषुपालन कार्मिक संघ सहित समस्त घटक संगठनों के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारी नेता मूलाराम पूनिया, अचलाराम बेनिवाल, चुतराराम सियाग, वीरसिंह, चंम्पालाल जांगिड, बांकाराम साजंटा, स्वरूपसिंह, विमला चौधरी, मंगलाराम विष्नोई, विजय आंनन्द गुप्ता, भगवानाराम जाखड़, ताजाराम आदि ने सभा को सम्बोधित किया तत्पष्चात सभा का सधन्यवाद विसर्जन किया गया, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाष जांगिड़ ने समस्त कर्मचारियों को धरने में भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ओकारदान पीईओ पंचायत समिति बाड़मेर द्वारा किया गया।

ओमप्रकाष जांगिड़
ब्लॉक अध्यक्ष
अ.रा.रा.क. संयुक्त महासंघ, राजस्थान
शाखा बाड़मेर

error: Content is protected !!