मीड डे मील कुक हेल्पर्स का मामला राज्य मानवाधिकार आयोग में दर्ज

badmer newsबाड़मेर 28.12.2016
मीड डे मील कुक हेल्पर्स का मामला राज्य मानवाधिकार आयोग में दर्ज हुआ है। मीड डे मील कुक कम हेल्पर्स संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाष टाटिया को पिछले माह 17 नवम्बर 16 को बाड़मेर प्रवास पर संघर्ष समिति ने ज्ञापन पेष कर कुक कम हेल्पर्स को नियमिति वेतन श्रंृखला देने की मांग की थी। बडेरा ने बताया कि न्यायमूर्ति प्रकाष टाटिया अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग ने इसे अत्यन्त गंभीर माना। सरकार द्वारा प्रति माह एक हजार रूपये के मानदेय पर लाखों कुक कम हेल्पर्स शोषण का षिकार हो रहे है। मीड डे मील योजना में समान काम के समान वेतन का भी सिद्धान्त लागू नहीं होने के कारण न्यूनतम व मामूली मानदेय देकर काम लिया जा रहा है।
बडेरा ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग में दर्ज परिवाद संख्या 16.05./5160 से मीड डे मील योजना मे ंकाम कर रहे कुक हेल्पर्स को न्याय मिल सकेगा।

लक्ष्मण बडेरा
प्रदेषाध्यक्ष

error: Content is protected !!