महासमर भूमि का किया प्रचार-प्रसार

1bc862a4-c0df-4285-ae26-e59d23f0f416प्राचीन संस्कृति को संजाये रखने व पूर्वजों के आचरण पर चलने के लिए जयपुर में 4 जनवरी को आयोजित होने वाले जय राजपुताना संघ षिविर के लिए शनिवार को क्षत्रिय युवा ब्रिगेड के स्थानीय कार्यालय में संगठन के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह सणाऊ के नेतृत्व में सभा हुई। सभा के बाद शहर के अलग-अलग गली व मौहल्लों में न्योता देने के लिए कार्यकर्ताआंे की अलग-अलग टीमें तैयार की गई। संगठन के जिला संरक्षक महेन्द्रसिंह मिठड़ा ने बताया कि इस महासमर में साफा बांधना, तलवारबाजी, इतिहास व संस्कृति, लाठी चलाना, लघु गृह उद्योग, कैरियर गाईडेंस, बिना हथियार के आत्मरक्षा का बोध कराया जायेगा। सहदेवसिंह खारा ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताआंे ने चौहटन चौराहा, महाबार चौराहा, नवले की चक्की, दानजी की होदी व इन्द्रा कॉलोनी सहित कई स्थानों पर पीले चावल व पेम्पलेट बांटकर महासमर में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर सवाईसिंह सणाऊ, भूपेन्द्रसिंह लूणू, जोगराजसिंह बामणी, मेहताबसिंह महाबार, पुखराजसिंह, तोगसिंह महाबार, बृजपालसिंह, काछबसिंह थुम्भली, जसंवतसिंह ढोक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दलपतसिंह सणाऊ
जिलाध्यक्ष
मो. 9636696001

error: Content is protected !!