दुदू जयपुर जयराजपुताना संघ द्वारा आयोजित महासमर का शुभारम्भ प्रातः चार बजे ध्वज पूजन के साथ शुरू हुआ ध्वज पूजन मोहन सिंह ककराला ने किया मोहन सिंह जी ने प्रशिक्षितार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहा की मन की शक्ति से मजबूत कोई शक्ति नहीं होती है | आप जो मन में दृढ़ निश्चय के साथ कर्म करते हो उनमें सफलता अवश्य मिलेगी| प्रशिक्षनार्थियो को महाराज जयचंद, महाराणा प्रताप ,मानसिंह आमेर ,महाराणासांगा ,महावीर दुर्गादास,प्रथ्विराज चोहान, आदि दलों में विभक्त किया गया और हर दल को तीन शिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
आज की गतिविधियों में सुबह प्रात ध्वज पूजन के पश्चात साफा बाधने का प्रशिक्षण दिया गया फिर शाररिक मजबूती के लिए 2 किलोमीटर दोड़ के पश्यात आत्मरक्षा की पारी शुरू हुई और इसमें समर योद्धाओं ने ठंडी रेतपर मलखंभ सहित अन्य भारतीय युद्ध कलाओ का अभ्यास किया गया |इसके बाद मानसिक मजबूती के लिए बोद्धिक हुया जीसमे मध्यप्रदेश से आये इन्दरसिंह इंदोर ने कहा की हमारे पूर्वजो के सुकर्मो की खुशुबू आज भी महक रही है |इसलिए हमारे कर्म उन्नत व् मानव मात्र के हित में होने चाहिए |
क्षत्रिय का मूल कर्म ही रक्षा करना है जिनमे कोई कमी नही रखनी चाहिए इस रास्ट्रीय महासमर में देश के विभिन्नताओं के दर्शन हो रहे है महासमर में कल करियर काउंसलिंग की सेमीनार फ्यूचर डिकोड के सोजन्य से होगी| महासमर में 14 साल से लेकर 80 वर्ष तक के प्रशिक्षनार्थी देश भर के विभिन्नराज्यों से भाग ले रहे है
भवर सिंह रेटा
9610555900
9413933337