महासमर में विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई

dsc_0140दूदू जयपुर जय राजपुताना संघ द्वारा आयोजित महासमर 2017 को विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित कीगई| जिसमे सभी दलों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे तलवार बाजी ,दंगल, साफा बाधने की सहित कई प्रतियोगिताये आयोजित हुई जिसमे तलवार बाजी की प्रतियोगिता में महाराज विक्रमादित्य दल विजेता रहा |इसी प्रकारजोधपुरी साफा बाधने में मानसिंह दल अव्वल रहा |मल्लखम्भ में राजा जयचन्द दल ने बाजी मारी व् दंगल का विजेता महाराणा प्रताप दल रहा सामाजिक विकास के साथ साथ शाररिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए यह बात महासमर के मुख्य अथिति श्री राजपूत सभा अध्य्क्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने कही | आज के कार्यक्रम अध्यक्षता विधायक महाराजा श्री रणधीर सिंह जी भींडर ने की इस समारोह में बोलते हुए विधायक ने कहा की क्षत्रिय धर्म का मतलब ही मानव मात्र की सेवा करना ही हमारा परम धर्म है अथिथियो को राजदीप सिंह जी पालु व् सज्जन सिंह जी अरठ ने केसरिया साफा पहनाया जय राजपुताना संघ के संस्थापक भँवर सिंह रेटा ने पधारे हुए सभी को जय राजपुताना संघ का विस्तारित परिचय दिया तथा बताया की जय राजपुताना संघ में शिक्षा के साथ संस्कारो पर जोर देने की परम्परा है इस्से पूर्व राजपूत सभा से आये हुए राजेश्वर सिंह जी ने प्रशासनिक सेवावो में सफल होने के टिप्स बताये अतिथियों का आभार प्रकट कान सिंह जी मांदी ने किया।

भवर सिंह रेटा
9610555900 9413933337

error: Content is protected !!