सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंभीर बीमारिया फैलने की आशंका

अजमेर दिनांक 07 जनवरी 2017, रामदेव पथ, शक्ति नगर, अजमेर के निवासियों ने आज शेत्र में नालियाँ नहीं होने से आज जिलाधीश महोदय अजमेर श्री गौरव गोयल को एक पत्र प्रेषित किया जिसमे सचिव अरुण मंगल ने बताया कि पूरी कॉलोनी में गंदगी का आलम पसरा हुआ है | क्षेत्र में नालियाँ नहीं होने से घरों से जो पानी बहता है वह सडक पर और कॉलोनी में इकट्टा हो जाता है जिससे क्षेत्र में मक्खी मछचर उत्पन्न होते है और सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंभीर बीमारिया फैलने की आशंका है |
सचिव अरुण मंगल ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश रावत एवं पार्षद को मोबाइल पर संपर्क कर परेशानी से अवगत कराया एवं लिखित में भी दिया किन्तु आज तक क्षेत्र में कोई सफाई व्यवस्था या नालियों के निर्माण की कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी | उक्त क्षेत्र में न तो नगर निगम के सफाईकर्मी सफाई करने आते हैं और न ही एडीए का ध्यान इस कॉलोनी के ऊपर है | सफाई व्यवस्था व नालियों के नहीं होने के कारण कॉलोनी के वाशिंदे बीमार रहने लगे है और उन्हें कोई भी संक्रमित बीमारी अपना शिकार बना सकती है | इसके अतिरिक्त कॉलोनी वासियों की लम्बे समय से यह मांग भी है कि उक्त कॉलोनी मुख्य सड़क श्रीनगर रोड से जुडी नहीं होने के कारण यहाँ पर किसी के गंभीर बीमार या दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 108 एम्बुलेंस कॉलोनी नहीं आ पाती है जिससे आपातकाल की स्तिथी में कोई भी बीमार रोगी को मरना पड़ता है इसके लिए कॉलोनी को मुख्या सड़क से जोड़ने के लिए भी लम्बे समय से कॉलोनी वाले मांग कर रहे है किन्तु प्रशासन पर कोई असर नहीं होता है |
जिलाधीश महोदय को दिए पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में सचिव अरुण मंगल सहित रामदेव गौड़, सौरभ सिंह तंवर, योगेश गौड़, मोहनलाल, सुरेश, दिनेश सैनी, अशोक कुमार, प्रहलाद रावत, दामोदर कश्यप, रामपाल सिंह, जीतेन्द्र कुमार, गृहणी सुरभी, स्नेहलता, पुष्पलता, पुरी बाई, आदि हैं |

सचिव
अरुण मंगल

error: Content is protected !!