,बारां 09 जनवरी। बारां जिले में 26 दिसम्बर 2016 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुलजी गांधी की हुई सफल ऐतिहासिक आमसभा को संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ कांग्रेस नेता पचा नही पा रहे हैं तथा ऐसे व्यक्ति भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर कांग्रेस संगठन को कमजोर करने का काम रहे है। गौरतलब है कि आज 9 जनवरी को ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला मुख्यालय पर नोटबंदी को लेकर प्रदर्शन का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम को विफल करने की गरज से इन व्यक्तियों द्वारा षडयंत्र रचकर आज ही के दिन किशनगंज पंचायत समिति मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम रखा।
श्रीमती निर्मला सहरिया पूर्व विधायक ने बताया कि पंचायत समिति किशनगंज मुख्यालय पर जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं द्वारा पूर्व में भी मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री हीरालाल जी सहरिया के खिलाफ विधानसभा चुनाव 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा किया था। इन तथाकथित कांग्रेसी नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी मेरी मां श्रीमती चतरीबाई के खिलाफ भी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया और अभी हाल ही कांग्रेस के नाम पर जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाॅक कांग्रेस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया गया। इन अयोजनकर्ताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री सम्मानीय श्री शांति धारीवाल, पूर्व मंत्री सम्मानीय श्री भरतसिंहजी, पूर्व सांसद सम्मानीय श्री रामनारायण जी मीणा, प्रदेश महासचिव सम्मानीय श्री पंकज जी मेहता को आमन्त्रित किया गया था। समाचार पत्रों के माध्यम से जब हमें जानकारी मिली तो हमने इन नेताओं से इस कार्यक्रम में शरीक नही होने के संबंध में समाचार पत्रों के माध्यम से निवेदन किया। हमारी भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए सम्मानीय श्री शांति धारीवालजी, सम्मानीय श्री रामनारायण जी, सम्मानीय श्री पंकज जी मेहता नही पधारे, उनका कांग्रेसजनों एवं मेरी ओर से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होनें निष्ठावान कांग्रेसजनों की भावनाओं को समझा।
उक्त जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में केवल मात्र 150-200 व्यक्तियों ने भागीदारी ही निभाई तथा कार्यक्रम पूरी तरह विफल रहा।
ऐसे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सम्मानीय श्री भरतसिंह जी द्वारा भाग लिया गया, जिसकी मैं कटु शब्दों में निंदा करती हूं।