50 दिन बाद भी नोटबंदी का असर खत्म नही

img-20170109-wa0130फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 9 जनवरी । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद में सहरिया समुदाय के लोगो को बैंकों के सामने सुबह से लंबी कतारों में भूखे प्यासे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है । उसके बाद भी इनका नम्बर नही आता है । और खाली हाथ घर लौटना पड़ता है । फिर अगले दिन वही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है । लोगो को दूर दूर अपने गांव से पैदल चलकर देवरी,शाहाबाद,क़स्बाथाना बैंको के बहार लगना पड़ रहा है । इस नॉट बन्दी के चलते सबसे ज्यादा असर गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है । सोमवार को भी शाहाबाद एस बीबीजे बैंक के सामने लोगो की जबरदस्त भीड़ थी । इसी तरह भंवरगढ़ सेंट्रल बैंक के सामने भी लोगो की भीड़ लगी रहती है । वही पेंशन पाने वाले लोगो को और ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है । नोट बंदी के 50 दिन गुज़र जाने के बाद भी लोगो को समय पर पैसा नही मिल रहा है । वृद्धजनों को दिनभर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा । उसके बाद भी पैसा नही मिलने से निराश होकर आ जाते है । सहरिया समुदाय के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही लोगो ने बताया कि बैंकों में पैसा पर्याप्त नही होने के कारण और ज्यादा दिक्कत हो रही है । वही ए टीएम भी खाली पड़े रहते है । इनमें भी समय पर पैसा नही डालने से उपभोक्ता इधर उधर भटकते रहते है । सहरिया समुदाय के लोगो का कहना है, की ए टीएम से पैसा निकलना भी नही आता, इस कारण बैंक से पैसा निकालना मजबूरी है । नोटबंदी से आमजन भारी परेशान हो रहा है ।

error: Content is protected !!