खेल आज के समय में महती आवष्कता – चौधरी

43बाड़मेर 9 जनवरी
स्थानीय रेल्वे स्टेडियम में जिला रावणा राजपूत समाज के तत्वावधान में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियेागिता आयोजित की गई जिसका समापन समारोह स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में डॉ. प्रियंका चौधरी अध्यक्ष नगर सुधार न्यास के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल की अध्यक्षता एवं जिला सरक्षक गोरधनसिंह राठौड़, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, पार्षद बादलंिसह दईया, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा, भामाषाह शैतानसिंह चांदेसरा, सूर्यसिंह दईया एवं पंचायत समिति सदस्य नरपतसिंह गहलोत के विषिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच करण क्लब बनाम पोकरण क्लब के मध्य खेला गया जिसमें पोकरण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ऑवर में 121 रन बनाये जवाब में करण क्लब ने 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिंल किया इस मैच में पृथ्वीसिंह कल्याणपुर मैन ऑफ द मैच रहे। एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरीज 100 रन और 9 विकेट लेकर पृथ्वीसिह कल्याणपुर रहे। फाईनल मैच में अम्पायर की भूमिका छोटूसिंह पंवार, दानसिंह राठौड़ एवं स्कोरर की भूमिका सुल्तानसिंह राठौड़ ने निभाई।
कार्यक्रम संयोजक हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि आज के समय में खेल की महती आवष्यकता है। समाज के युवाओं को खेल के साथ साथ षिक्षा पर जोर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। समाज विकास के लिए संगठन जरूरी है। पूर्व जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि समय समय पर समाज की खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी चाहिए जिससे युवाओं में जोष रहता है एवं समाज मंे युवाओं की सक्रियता बढती है। जिला महामंत्री फरससिंह पंवार ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारिरीक व मानसिक विकास होता है। पार्षद बादलसिंह दईया ने कहा कि हमें समाज के साथ साथ अन्य समाजों से तालमेल बनाकर रखना चाहिए एवं गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए भी सामाजिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। खेलमंत्री बाबूसिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में रामसिह राठौड़, तनेराजसिह गहलोत, उगमसिंह सोलंकी, मोहनसिह भाडखा, पहाड़सिंह कुण्डल, तगसिंह सिणेर, देवीसिंह राठौड़, पुरखसिह पूर्व पार्षद, खीमराजसिंह सोढा, स्वरूपसिंह पंवार, विक्रमसिंह जसोल, प्रकाषसिंह चांदेसरा, नारायणसिंह पंवार, केवलसिह गोयल, चेतनसिह मोसेरी, सुमेरसिंह मोसेरी, भवानीसिहं राठौड़, सीपीसिंह, सुल्तानसिंह राठौड़ , जयपालसिंह भाटी, जेठूसिंह दांता, गोपालसिह गोहिल, सांगसिह पंवार, पंकजसिंह पेाकरण, एडवोकेट दानसिह राठौड़, जयपालसिंह भाटी, गजेन्द्रसिंह राठौड़ आदि कई समाजबंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने किया।

पृथ्वीसिंह पंवार
जिला प्रवक्ता
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर

error: Content is protected !!