सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी दी

img-20170109-wa0263फ़िरोज़ खान,बारां
,सीसवाली 10 जनवरी । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय सीनियर विद्यालय में बालक बालिकाओ को यातायात नियमो की जानकारी दी । थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने विद्यालय में जाकर नियमो की जानकारी से अवगत कराया और बालक बालिकाओ ने सवाल जवाब भी किये । वही मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने,धीमी गति से चलने समेत अन्य जानकारी देकर समझाइश की ।वहीँ दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने वालों को फूल देकर समानित किया । साथ ही 10 वाहन चालकों के चालान भी बनाये गए । मोके पर हेडकोंस्टेबल हरिचरण मेहता, पुलिस जवान जीतराम आदि स्टाफ था ।

error: Content is protected !!