जम्बूरी से लौटे स्काउट-गाइड दल का बारां में भव्य स्वागत

बांरा ने किया राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन
baran samacharमैसुर में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी से भाग लेकर लोटे जिले के 50 सदस्यी दल का रविवार को शहर के रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पांचू राम सैनी ने बताया की मैसूर (कर्नाटक) मे 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक 17 वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आयोजन किया गया। रविवार को ’स्काउट स्पेशल ट्रेन’ से लौटते समय राजस्थान दल के 1700 स्काउट गाइड दल का स्काउट-गाइड के जिला प्रधान विष्णु कुमार साबू, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल, स्थानीय संघ सचिव भैरुलाल भास्कर एवं सीनीयर रोवर मेट विवेक शर्मा की अगुआई में दर्जनों रोवर्स, स्काउट, गाइड ने मालाओं, ढोल-नगाड़ों के साथ मुंह मीठा करा कर अभिनन्दन किया। सचिव भैरुलाल भास्कर ने बताया की सी. ओ. स्काउट इन्द्राज सुथार के नेतृत्व में सम्मिलित हुए बांरा जिले के स्काउट-गाइड एवं जिला दल नेता अमजद युसुफी, मधुबाला जैन ,अराधना सिंह ,घांसीलाल वर्मा ,मोनू कुमार ,भगत सिंह आदि को ढोल नगाड़ो एवं आतिशबाजी के साथ रेलवे स्टेशन से स्काउट गाइड कार्यालय तक जुलुस के रुप मे लाया गया । इस दौरान प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधी,रोवर मेट सोहन सिंह ,शकील खान ,सहायक सचिव उदय सिंह सहित कई स्काउटर गाइडर मौजूद रहें। सी.ओ. स्काउट इन्द्राज सुथार ने बताया कि जम्बूरी के दौरान आयोजित 19 प्रतियोगिताओं मे से राज्य दल ने 17 प्रतियोगिताओं मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्काउट विंग की ’चीफ नेशनल कमिश्नर शिल्ड’ पर कब्जा जमाते हुए समूचे राष्ट्र में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ’चीफ नेशनल कमिश्नर फलेग’ को प्राप्त किया ।
जम्बूरी में बांरा ने किया शानदार प्रदर्शनः-
स्काउट विभाग के जिला दल नेता अमजद युसुफी ने बताया कि राजस्थान दल मे सम्मिलित बांरा जिले के स्काउट गाइड उत्कृट प्रदर्शन किया। जिले को राष्ट्रीय जम्बूरी मे राज्य दल द्वारा फूड फ्लाजा ,लोक नृत्य एवं टेन्ट पिचिगं प्रतियोगिता मे राज्य का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व दिया गया था । जिला गाइड दल प्रभारी मधुबाला जैन एव अराधना सिहं के नेतृत्व में बारां की गाइडस ने फूड फ्लाजा प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए ए ग्रेड हासिल की । ट्रेनिग काउन्सलर घांसीलाल वर्मा के नेतृत्व मे जिले के स्काउट्स ने टेन्ट पिचिंग प्रतियोगिता मे पुरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाहबाद के सहरिया स्काउट्स ने राज्य दल का प्रतिनिधित्व करते हुए लोक नृत्य प्रतियोगिता मे सहरिया स्वांग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर जिले की लोक संस्कृति का लोहा मनवाया । मैसूर मे जम्बूरी के दौरान 2 जनवरी को आयोजित राजस्थान दिवस समारोह मे राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी एवं सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बारां जिले मे संचालित की जा रही जनजाति स्काउटिंग गतिविधियों की सराहना करते हुए जिला दल को बधाई दी।
प्रत्येक 5 वर्ष मंे एक बार होती है स्काउट/गाइड जम्बूरीः-
सी.ओ. स्काउट इन्द्राज सुथार ने बताया की भारत स्काउट गाइड द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष मे राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया जाता है। जम्बूरी के दौरान देश के सभी राज्यों के दलों के अतिरिक्त, रेल्वे स्काउट इकाई दल, केन्द्रीय विद्यालय संगठन इकाई दल सहित सार्क देशो के सदस्य राष्ट्र के स्काउट गाइड दल भाग लेते है । जम्बूरी के दौरान स्टेट गेट, केम्पफायर, टेन्टपिचिगं, बैण्ड प्रदर्शन, मार्च फास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, एडवेन्चर प्रोग्राम, फोक डांस, फोक सोंग, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड प्लाजा,राज्य प्रदर्शन, झाकियां, राज्य का विकास स्वरूप, राज्य के खान-पान, राज्य का सांस्कृतिक कल्चर, ग्लोबल मेनेजमेंट सहित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होती है, जिनमें राज्य दल प्रथम स्थान प्राप्त करनें हेतु अपनी जोर आजमाईस करते है।

स्काउट गाइड जिला मुख्यालय
बारां

error: Content is protected !!