वल्लभनगर – कपासन एसडीएम जागरूक पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन

menar-newsमेनार।वल्लभनगर – कपासन एसडीएम जागरूक पत्रकार संघ की बैठक व स्नैह मिलन आज राणेरा महादेव परिसर में आयोजित की गई।बैठक संघ के सरक्षक भीमराज जी मेनारिया के अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक में कार्यकारिणी का सर्व सहमति से चुनाव किए गए।चुनाव में संरक्षक भीमराज मेनारिया , राजेश गर्ग – अध्यक्ष , लोकेश मेनारिया , मेनार- उपाध्यक्ष , सचिव चन्द्र शेखर , मीडिया प्रभारी संजय गहलोत , कोषाध्यक्ष शेख सराजुद्धीन , सलाहकार मंत्री नरेन्द्र सेठिया , महामंत्री संजय खोखावत, संगठन मंत्री कैलाश तेली तथा सदस्य कैलाश चोबिसा , जगदीश लौहार , विजय प्रकाश चौबिसा , अशोक शर्मा , कन्हैयालाल गर्ग , मांगी लाल लौहार मनोनित किए गए ।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!