गाँवो का कब होगा विकास

IMG-20170116-WA0217फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
बारां 17 जनवरी । सरकारें बदली अधिकारी बदले मगर बारां जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजरंगढ़ के गांव लामा परना(नया गांव) आज भी विकास से पिछड़ा हुआ है । ग्राम वासी मेघराज सहरिया व् गोरीशंकर ने बताया कि गांव में किसी भी गल्ली मोहल्ले में आज तक भी न खरंजा बना और ना ही सीसी रोड का निर्माण पंचायत द्वारा करवाया गया । लोग बारिश के मौसम में कीचड़ में होकर ही निकलने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो उसको चारपाई पे ही ले जाना पड़ता है । क्योंकि ग्रेवल सड़क का निर्माण लम्बे समय से अधूरा पड़ा हुआ है । इस कारण बारिश में इस मार्ग पर जबरदस्त कीचड़ होने के कारण आवाजाही में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामवासियो ने नया गांव चौराहे से परानियां तक सड़क निर्माण की मांग की है । उनका कहना है कि इस गांव के लोगो की लम्बे से मांग चली आ रही है । उसके बाद भी आजतक किसी अधिकारी व् जनप्रतिनिधियो ने इस गांव की सुध नही ली है । लोगो ने बताया कि गांव के अंदर जाने वाले रास्ते का काम भी स्वीकृत हो चुका है,और टेंडर भी मगर उसके बाद भी मुख्य रास्ते का निर्माण अभी तक भी शुरू नही हुआ है । गांव के लोगो ने बताया कि कई बार क्षेत्रीय विधायक, जिला कलक्टर, पंचायत समिति,ग्राम पंचायत, को भी अवगत करा दिया गया उसके बाद भी गांव में अंदर जाने वाले रास्ते का निर्माण शुरू नही हुआ । उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो आंदोलन किया जावेगा । इस गांव में करीब 70 परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते है । बारिश के मौसम में यहाँ के लोगो का जीना मुश्किल हो जाता है ।

error: Content is protected !!