सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के नाम 19 जनवरी तक आमंत्रित

beawar-samacharब्यावर, 17 जनवरी। उपखण्ड स्तर पर मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के नाम वांछित प्रमाणपत्रा सहित कार्यालय उपखण्ड अधिकारी ब्यावर / आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के पास भिजवाने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2017 है। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले नामों पर पुरूस्कार चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। मुख्य समारोह में उपखण्ड स्तर पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के नामों की सूची को उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय पुरूस्कार चयन समिति 20 जनवरी को अंतिम रूप देगी।–00–
गणतन्त्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु रिहर्सल शुरू
ब्यावर, 17 जनवरी। ब्यावर में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्रा दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय आयोजन को लेकर नगर की विभिन्न संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड में मंगलवार से पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) की गतिविधियां शुरू हो गयी है। फाईनल रिहर्सल 25 जनवरी को होगा। रिहर्सल का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक का निर्धारित है।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्रा दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के सिलसिले में शिक्षा, यातायात, पुलिस, चिकित्सा, नगरपरिषद सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। –00–
स्मारकों एवं महापुरूषां की मूर्तियों की होगी सजावट
ब्यावर,17जनवरी। गणतंत्रा दिवस के मौके पर 25 एवं 26 जनवरी को नगरपरिषद ब्यावर द्वारा नगर में स्थापित सभी राष्ट्रीय स्मारकों, महापुरूषों की मूर्तियों आदि पर आकर्षक सजावट एवं रोशनी की जाएगी। इस आशय का निर्णय उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक दौरान लिया गया। उपखण्ड अधिकारी ने विद्युत वितरण निगम को निर्देशित किया है कि उक्त प्रयोजन से निगम द्वारा उक्त दोनों दिन विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखी जाएगी।–00–
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर
देशभक्ति से ओतप्रोत एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या
ब्यावर, 17 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं साढे़ 6 बजे से राजकीय पटेल सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहल सेवा सोसायटी ब्यावर द्वारा रंगारंग एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष अशोक सैन एवं सहयोगी कलाकार संजय सिंह गहलोत के अनुसार गणतंत्रा दिवस की पूर्वसंध्या को होरहे इस अनूठे सांस्कृतिक संध्या आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था जुट गई है। –00–

error: Content is protected !!