नेशनल राजीव गाँधी ब्रिगेड (कांग्रेस) के अध्यक्ष घनश्याम फुलवारी ने सुरेश चन्द आलोरिया को आई टी सेल राजस्थान प्रदेश का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है ! आलोरिया की नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा, लगन और सेवाभाव को देखते हुए की है ! फुलवारी ने आलोरिया को नेशनल राजीव गाँधी ब्रिगेड के आई टी सेल से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए है ! आलोरिया इससे पूर्व भी इंडियन नेशनल कांग्रेस रेवोलुशन टीम, प्रदेश युवा कांग्रेस, बगरू विधान सभा युवा कांग्रेस, सामाजिक संगठन और भी अन्य संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे है !”
