नेषनल जूडो गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका का सम्मान समारोह आज

साथ ही इस सत्र में राष्ट्र स्तर पर भाग लेने वाले 24 जूडो खिलाड़ियों का भी होगा सम्मान

badmer newsजूडो में बाड़मेर की पहली नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका चौधरी का सम्मान समारोह किसान कन्या छात्रावास बाड़मेर में होगा। जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका चौधरी का सम्मान समारोह किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेेर में रखा गया। कार्यक्रम आज रविवार को यूआईटी चैयरमैन प्रियंका चौधरी, सुधीर कुमार शर्मा जिला कलेक्टर बाड़मेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रषासनिक व केयर्न, राजवेस्ट अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर मे दिन के 1 बजे होगा। कार्यक्रम में भारतीय रेलवे जूडो टीम के कप्तान व राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल भी सिकरत करेगें। कार्यक्रम में गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका चौधरी के साथ इस सत्र 2016-17 में राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली बाड़मेर की 24 जूडो प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा। जिला जूडो संघ ने कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, प्रषिक्षको से षिरकत करने का आह्वान किया है।
इनका होगा सम्मान – प्रियंका चौधरी गोल्ड मेडलिस्ट, अनिता, मीना, टूगी, भंवरी, ज्योति, शांति, धनसिंह,, उर्मिला, जमना, कमला, गंगा, दरिया, छगनी, प्रेमसिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह, तारा गोदारा, रीता चौधरी, अनिता, भीयाराम भादू,रूखमणाराम, तारी, अचली, भगवानाराम, का सम्मान किया जायेगा।

तेजाराम हुड्डा
जिला प्रवक्ता
जूडो संघ, बाड़मेर
मो. 8952007006

error: Content is protected !!