बोर्ड परीक्षाएं नजदीक, नहीं है लेक्चरर

baran samacharएचएम्आरसी,बारां
चम्पारण न्यूज़,बारां 21 जनवरी । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डेला में एक भी लेक्चर नही होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है । वही कक्षा 10 वीं में भी अध्यापकों की कमी होने के कारण पढ़ाई पर असर पड़ रहा है । और मार्च में बोर्ड परीक्षाये है । ऐसे में छात्र छात्राओं में पढ़ाई को लेकर चिंता बनी हुई है । छात्र संगम कुमार,भूपेंद्र सिंह,जितेंद्र वर्मा,कपिल कुशवाह,हरिकिशन,अंकित,बनवारीलाल,एस के पोटर, बी के प्रताप, एच के आर वर्मा ने बताया कि लंबे समय से चल रहे रिक्त पद की वजह से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान रहता है । और इस कारण छात्र अच्छा परिणाम नही दे पाते है,और कई छात्र फेल भी हो जाते है । जब से सत्र शुरू हुआ है,तब से ही अध्यापको की कमी चल रही है । कई बार अवगत कराने के बाद अभी तक अध्यापको के रिक्त पद नही भरे गये है । जिस कारण छात्रों के कोर्स भी पुरे नही हो पाए है । छात्रों का कहना है कि स्टाफ द्वारा डराया जाता है किसी को बताने या अध्यापको की मांग करने पर, उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापक समय पर नही आते है । जब मन करता है, तब आते है । कमरो की सफाई भी समय पर नही होती है । चत्रुथ श्रेणी कर्मचारी होने के बाद साफ सफाई समय पर नही हो रही है । एक अध्यापक की तरह रहता है । छात्रों डर की वजह से पत्र के माध्यम से अवगत कराया है ।बारिश में विद्यालय के सभी कमरों में पानी टपकता है, ऐसे में बैठना भी मुश्किल हो जाता है । और भय भी बना रहता है । यही नही उन्होंने बताया कि खेलकूद सामग्री भी नही होने के कारण छात्राओं को खेल प्रतिभा दिखाने का मौका भी नही मिलता है । साथ ही पुस्तकालय में किताबे भी नही है । छात्राओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए विद्यालय के बहार जाना पड़ता है ।स्कूल के अंदर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है । गर्मी के मौसम छात्रो का बुरा हाल रहता है । कमरो में पंखे भी नही लगे हुए है । लम्बे समय से स्कूल भवन की मरम्मत भी नही हुई है । इस सम्बंध में डी ईओ पी आर सैनी बारां ने बताया कि इस मामले की जानकारी करता हूँ । और जिन विषयों के अध्यापक नही है, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जावेगी । और छात्र छात्राओं की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखा जावेगा ।

error: Content is protected !!