अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन का आठवां अधिवेशन सम्पन्न

हाडला भाटियान के धीरेन्द्रपालसिंह भाटी अध्यक्ष बने
IMG_20170122_135156 - Copyबीकानेर 22 जनवरी । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन मंडल शाखा बीकानेर का द्विवार्षिक अधिवेशन मोहत्ता भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष विष्णुदत्त विश्नोई ने कहा कि कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए । सरकार कर्मचारियों से अधिक काम लेते हुए बहुत कम मानदेय दे रही है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी, उद्ध्योगपति श्री नेमचन्द गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों को अधिक श्रम करते हुए देश सेवा में जुटना चाहिए और सरकार को इनकी न्यायोचीत मांगों की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए । परिमंडल ग्रुप थ्री के अध्यक्ष एवं बीकानेर मंडल के सचिव फूसाराम चौधरी ने सरकारी आदेशों का हवाला देते हुए कर्मचारियों को अधिक मेहनत करने का आह्वान किया एवं ग्रामीण डाक सेवकों के बारे में नऐ सरकारी आदेशों को आत्मसात करने पर जोर दिया । अधिवेशन को पूर्व सचिव बजरंगलाल पांडे, राजाराम स्वर्णकार, केशव महिया के साथ मांगीलाल शर्मा, मो.इस्माईल, रामप्रकाश शर्मा, लेखराज कुमावत, नन्दकिशोर सेन, सुरेन्द्र आचार्य, सम्बोधित किया । संगठन के सचिव मखनलाल शर्मा ने गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सदन ने हाथ उठाकर पारित किया । हाडला भाटियान के धीरेन्द्रपालसिंह भाटी अध्यक्ष बने
संगठन के चुनाव पूर्व परिमंडल उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्नोई, पूर्व सचिव बजर्ंगलाल पांडे ने निर्विरोध सम्पन्न करवाए । नई कार्यकारिणी में श्री धीरेन्द्रपालसिंह भाटी,हाडला भाटियान को अध्यक्ष रतनसिंह धुपालिया, सीताराम कुचोर, महेशकुमार पारीक नापासर, महावीर स्वामी खाजूवाला को उपाध्यक्ष, मखनलाल शर्मा चानी को सचिव, अशोककुमार विश्नोई काकडवाला, सवाईदान भाणेका गांव को सहायक सचिव चन्द्रप्रकाश जोशी बीकानेर को कोषाध्यक्ष सांवरलाल सुरजडा,अर्जुनदास बीछवाल को सहायक कोषाध्यक्ष एवं बाबूलाल विश्नोई रासीसर, दोलतराम चौधरी बधाला, देवीसिंह पलाना, प्रभुदयाल सारस्वत देराजसर को संगठन मंत्री निर्विरोध चुना गया । मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल से स्वागत किया । कार्यक्रम में रचनाधर्मी वर्ग़ से अशफाक कादरी, मंजूर अली चन्दवानी, महावीरप्रसाद खाजूवाला, सांवरलाल सुरजडा, रामेश्वर उपाध्याय झझ्झू, ओमप्रकाश रोडा, सवाईदान दियातरा, आदि साक्षी बने । कार्यक्रम का संचालन बाबुलाल छंगाणी ने किया ।

( मक्खन लाल शर्मा )
सचिव ग्रामीण डाक सेवक यूनियन मंडल शाखा, बीकानेर

error: Content is protected !!