भटिंडा से जोधपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना बीकानेर के उदयरामसर गांव के पास आज सुबह करीब दस बजे हुई। इंजन में आग लगते ही चालक ने ट्रेन रोक दी और यात्रियों को बाहर निकलने का संदेश दिया।
आग केवल इंजन तक ही सीमित रही, डिब्बों तक नहीं पहुंची जिससे यात्रियों को कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। करीब दो घंटे बाद आग बुझाई गई और दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।