सिन्धी हास्य लघु नाट्य समारोह 28-29 जनवरी को जयपुर में

sindhi acedamy logo 1जयपुर, 23 जनवरी (वि0)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा ज्योति कला संस्थान, जयपुर के सहयोग से रवीन्द्र मंच के मिनी थियेटर में दिनांक 28-29 जनवरी, 2017 को सायं 4.30 बजे से दो दिवसीय ’’सिन्धी हास्य लघु नाट्य समारोह’’ आयोजित किया जायेगा।
अकादमी सचिव श्रीमती सोविला माथुर ने बताया कि नाट्य समारोह में नवयुवक कला मण्डल, बीकानेर द्वारा श्री सुरेष हिन्दुस्तानी के निर्देषन में ’’बाजो विकरणो आहे’’, सिन्धी कल्चरल सोसायटी, बाड़मेर द्वारा श्री गोपी किषन शर्मा के निर्देषन में ’’सावित्री कमाल आहे’’, सिन्धी कल्चरल सोसाईटी, जोधपुर द्वारा श्री हरीष देवनानी के निर्देषन में ’’चक्कर नौकर जो’’ एवं ज्योति कला संस्थान, जयपुर द्वारा श्री सुरेष सिन्धु के निर्देषन में ’’खीसे में नाहे मालु, जाल करे तालु’’ का मंचन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विलुप्त हो रही प्राचीन सिन्धी कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के उद्देष्य से सिन्धी हास्य लघु नाटकों का मंचन किया जा रहा है। नाट्य समारोह में प्रवेष निःषुल्क रखा गया है।

(सोविला माथुर)
सचिव

error: Content is protected !!