सणाऊ में नषा मुक्त अभियान सफल

d2c5ebef-c38b-490a-92d7-f11910d5cd83बाड़मेर 29.01.2017
समाज व देष को आर्थिक स्थिति में मजबूत करने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को नषे से दूर रहना होगा यह बात रविवार को सणाऊ गांव में आयोजित छतीस कौम की सभा में दलपतसिंह सणाऊ ने कही। इस दौरान सभा में मौजीज लोगों ने निर्णय लिया कि आज के बाद अपने गांव में शादी समारोह, रियाण रपाण, मृत्यु, जीवन आदि अवसरों पर डोडा पोस्त व अफीम का उपयोग बिलकुल नहीं किया जायेगा। सगतसिंह भोपा ने बताया कि इस अभियान को सर्व जगह प्रसारित करेगें तथा ज्यादा से ज्यादा भागीदार बनने को प्रेरित करेगें। इस दौरान हड़वन्तसिंह, शेरसिंह भाटी, रावतसिंह, सुजानसिंह, जबरसिंह, उगमसिंह, चुतरसिह, किषनसिंह, मलसिंह, भीखसिंह, उम्मेदसिंह, वेरीसालसिंह, मेघसिंह, निम्बाराम प्रजापत, हीरसिंह पुरोहित, राजुराम भील सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।

दलपतसिंह सणाऊ
मो. 9636696001

error: Content is protected !!