शहीद दिवस पर मौन रखकर दी श्रृद्धांजलि

raillyबीकानेर, 30 जनवरी। स्वतंत्राता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में सोमवार को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10ः59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजने पर मौन आरम्भ हुआ तथा 11 बजकर 2 मिनट पर दूसरी बार सायरन बजने पर मौन समाप्त हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर वेदप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, कोषाधिकारी योगिता गोयल, कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक गंगाराम, राजस्व कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश आचार्य, यूआईटी कर्मचारी संघ के गोविंद सिंह निर्वाण सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
न्यास सचिव को श्रद्धांजलि
इसके बाद नगर विकास न्यास के सचिव स्व. महेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नगर विकास न्यास परिसर में भी न्यास सचिव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिला कलक्टर वेदप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर यशवंत भाकर सहित न्यास के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने महेन्द्र सिंह के चित्रा पर पुष्प अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
—–
कारागृह में मनाया शहीद दिवस
बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर केन्द्रीय कारागृह में शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जेलर पारसमल सुथार के नेतृत्व में बंदियों ने महात्मा गांधी के चित्रापट पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जेलर ने कहा कि देश की स्वतंत्राता में राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी का अमूल्य योगदान रहा है एवं उनके आदर्शों को पूरा विश्व मानता है। इस दौरान कारागृह के समस्त बंदियों के अलावा कार्यालय अधीक्षक मुबारक अली, सहायक लेखाधिकारी संजीव ऐरन, जेलर सुरेश मीणा, नर्स जितेन्द्र पंवार, महामुख्य प्रहरी पवन टाडा, मुख्य प्रहरी शंकरलाल प्रहरी, महिला प्रहरी पुष्पा ज्याणी, मनीषा पूनिया, संतोष मीणा, कान्ता सारण, सुमन मान, कविता यादव आदि भी उपस्थित रहे।
—-
यातायात नियमों की करें अनुपालना
28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ, जिला कलक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की शत-प्रतिशत अनुपालना करनी चाहिए। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर से 28वंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रमों से जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को भी पहल करनी होगी, जिससे आमजन को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि इस बार ‘अपनी सुरक्षा परिवार की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें’ विषय वस्तु के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट की रैली कलक्ट्रेट से रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए राजीव गांधी मार्ग पहुंची। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर नाजिम अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतनाम सिंह, जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, नरेश चुघ, युधिष्ठिर सिंह भाटी तथा श्याम सिंह हाडला सहित परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
—–
प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को
बीकानेर, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय व नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला मुख्यालय पर सभी प्रकार के विवादों के निस्तारण के लिए 11 फरवरी को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के पूर्णकालिक सचिव राम अवतार सोनी ने बताया कि लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामलंें, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिनियम मामले बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावा एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे आदि का निस्तारण किया जायेगा। यह लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश), बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माघ्यम से शीध्र व सुलभ न्याय होगा, कोर्ट फीस की वापसी, अंतिम रूप से निपटारा, कोई अपील नहीं, दोनों पक्षों की आपसी सहमति से न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व या न्यायालय में लम्बित विवाद को लोक अदालत में राजीनामा से सौहादपूर्ण वातावरण में प्रकरण का अंतिम निस्तारण करवाकर लाभान्वित हो सकते है तथा बैंक ऋण संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार बैक द्वारा छूट भी दी जायेगी।बीकानेर न्याय क्षेत्रा में 25 जनवरी तक कुल 9 हजार 748 प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित कर लिये गये है।
—-
1 से 28 फरवरी तक युवा पंजीकरण महोत्सव
बीकानेर, 30 जनवरी। जिले में युवा मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान चलाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक युवा मतदाताओं के नाम शामिल करना है। इस सम्बंध में मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में दोपहर 1 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उपस्थित होना है।

error: Content is protected !!