बीकानेर, 3 फरवरी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने शुक्रवार को बज्जू में आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने शिविर में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा राज्य सरकार के गत तीन वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों का प्रदर्शन करने को कहा। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से बज्जू तैजपुरा में पानी की आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के एसई को मोबाइल के माध्यम से समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों की ओर से बांगड़सर राजस्व पटवारी खींवसिंह के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर कोलायत तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिविर में भामाशाह नामांकन की स्थिति तथा हीमोग्लोबिन जांच के लिए पहुंचने वाली बालिकाओं की संख्या के बारे में जानकारी ली।
पंजीकरण लिए युवाओं ने किए आवेदन
कोलायत तहसीलदार हनुमान सिंह देवल ने बताया कि शिविर के दौरान मीठड़िया ग्राम पंचायत में नकल के 7, रास्ते सम्बंधी 1, पासबुक के व म्यूटेशन के 7 तथा बज्जू में नामान्तरकरण के 7, पेंशन के 16 , मूल निवास और जाति प्रमाण के 8 तथा नकल 7 के प्रकरण निपटाए गए। उन्होंने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 -12 तक विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 4 युवाओं के नए आवेदन पत्र पंजीकरण के लिए प्राप्त हुए।
श्री मेघवाल रविवार को बीकानेर में
बीकानेर, 3 फरवरी। केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार प्रातः बीकानेर पहुंचेगे। मेघवाल रविवार को यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात 10.30 बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रिणवा शनिवार को बीकानेर में
बीकानेर, 3 फरवरी। देवस्थान विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)राजकुमार रिणवा शनिवार को प्रातः 8 बजे रतनगढ़ से रवाना होकर दस बजे बीकानेर पहुंचेंगे। रिणवा यहां बावड़ी स्थित रामदेवजी मंदिर में आयोजित होने वाले सारस्वत समाज के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात वे बीकानेर से रतनगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
युवा पंजीकरण महोत्सव शिविरों में 207 आवेदन प्राप्त
बीकानेर, 3 फरवरी। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जिले में शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित विभिन्न शिविरों में कुल 207 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खाजूवाला के 14 बीडी में आयोजित शिविर में 61, बीकानेर पश्चिम में दीन दयाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 17, बीकानेर पूर्व के रामपुरिया जैन कॉलेज एमबीए इंस्टीट्यूट में 15, कोलायत के बज्जू, मीठड़िया और कोलासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 26, लूणकरनसर के महाजन व पीपेंरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21, श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर व जैसलसर में आयोजित शिविर में 50 तथा नोखा के जसरासर व बगसेउ में आयोजित शिविर में 17 आवेदन पंजीकरण के लिए प्राप्त हुए।
डूंगर कॉलेज में साहित्यिक गतिविधियां संपन्न
बीकानेर 3 फरवरी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को विभिन्न साहित्यिक गतिविधियां सम्पन्न हुई। साहित्यक समिति प्रभारी डॉ. प्रकाश अमरावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी साहित्यकार पृथ्वीराज रतनू, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह एवं अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. बेला भनोत रहीं।
सुमंगलम कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. ए.के.यादव ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यतः बारह वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। प्रतियोगितयों में स्वरचित काव्य पाठ में मनोज कुमार ढ़ाका, वाद विवाद प्रतियोगिता हिन्दी में कालूराम खण्डेला प्रथम रहे। वाद-विवाद (अंग्रेजी) में योगेश विश्नोई, पोस्टर प्रतियोगिता में जूलियट जोसेफ, आषु भाषण में रामकिशन प्रथम रहे। इसके अतिरिक्त प्रश्नोतरी, समूह चर्चा एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतनू ने कहा कि संस्कृति एवं साहित्य के बिना हमारा ज्ञान अधूरा है। उन्होनें विद्यार्थियों को धनी बताते हुए कहा कि डूंगर कॉलेज का विद्यार्थी होना ही अपने आप में गौरवशाली है एवं सभी को यहां के संसाघनों को अपने उत्थान में उपयोग में लेना चाहिये। डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि साहित्यि समाज का दर्पण है तथा यह सदैव आत्मा से जुड़ा होता है अतएव साहित्य से जुड़ाव बेहद जरूरी हैै। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने विद्यार्थियों को साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ाव ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि साहित्य सम्पूर्णता के लिये बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में डॉ. मीना रानी,ं डॉ. विजय ऎरी, डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, डॉ. एम.डी. शर्मा, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. इन्द्रा बिश्नोई, डॉ. सुचित्रा कश्यप, डॉ. सुमन लता मेनरॉय, डॉ. विक्रमजीज, डॉ. रामकरण, डॉ. सुमित्रा चारण, डॉ. साधना भण्डारी ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। संचालन डॉ. राजनारायण व्यास ने किया। कायक्रम के अन्त में डॉ. मोहम्मद हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
अतिरिक्त आयुक्त ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण
बीकानेर, 3 फरवरी। अतिरिक्त आयुक्त क्षेत्रीय विकास सीएडी फतेहराय सोनी ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। सोनी ने परियोजना के वित्तीय सलाहकार, उपनगर नियोजक, अधिशाषी अभियंता व उपनिदेशक कृषि विस्तार कार्योलयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता, उपनिदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , उपनगर नियोजक में एक कार्मिक अनुपस्थित मिला। इसी प्रकार वित्तीय सलाहकार कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 16 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के बारे में स्पष्टीकरण दे कर नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
एमएस कॉलेज में युवा महोत्सव 6 फरवरी से
बीकानेर, 3 फरवरी। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में युवा पंजीकरण महोत्सव की शुरूआत 6 फरवरी से होगी। इस दिन 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुकी छात्रओं का मतदाता सूची में पंजीयन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि पातर्् छात्रओं को मतदाता सूची में जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है तथा उन्हें 6 फरवरी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रओं की सूची बना ली गई है, इसके अनुसार पंजीयन की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान छात्रओं को मतदान संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार महला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की अनुपालना में कॉलेज की 18 वर्ष आयु प्राप्त कर चुकी, लेकिन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित छात्रओं के नाम जुड़वाने की कार्रवाई की जाएगी। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। महोत्सव की शुरूआत प्रातः 11ः30 बजे होगी।
विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को निःशुल्क शिविर
बीकानेर, 3 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के निःशुल्क जांच व परामर्श के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने डॉ बी. एल. हटीला ने बताया कि इस सम्बंध में शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैंसर के बारे में आम जन में जागरूकता व बचाव के उपायों के सम्बंध में प्रचार-प्रसार के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में डॉ भूपेन्द्र यादव, डॉ सी एस थानवी, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी इंद्रजीत सिंह आदि ने भाग लिया।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में आवेदन तिथि बढ़ाई
बीकानेर,3 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2016-17 उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।
विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन वर्ग के उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 28 फरवरी को रात 12 बजे बाद विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर छात्रवृति के उपलब्ध लिंक बंद हो जाएगा।
पोर्टल पर शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों की संस्था द्वारा विस्तृत जाँच उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारी को 10 मार्च तक ऑनलाईन विभाग को फारवर्ड करना होगा। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
बजट घोषणा बैठक 17 फरवरी को
बीकानेर, 3 फरवरी। बजट घोषणा वर्ष 2014-15, 2015-16 व वर्ष 2016-17 की बैठक 17 फरवरी को जिला कलक्टे्रट सभाकक्ष में दोपहर 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर वेदप्रकाश करेंगे।
जिला स्तरीय समाधान जन सुनवाई 9 फरवरी को
बीकानेर, 3फरवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में जनवरी माह के 7 प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसके पश्चात 11 बजे से जिला स्तरीय समाधान जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
संसदीय सचिव ने किया विभिन्न गांवों का भ्रमण
बीकानेर, 3 फरवरी। संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करणीसर भाटियान में राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश में अमन-चैन के लिए ईश्वर से अरदास की। वे हवनपूजा में भी शामिल हुए। यह मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आस-पास के गांवों के जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
संसदीय सचिव ने इस दौरान स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल में फर्नीचर और अन्य संसाधन मुहैया करवाने के लिए विधायक कोष से 2 लाख राशि देने की घोषणा की एवं आवश्यकता पड़ने पर और अधिक राशि आवंटन करने का आश्वासन दिया।