10 लोगो को नही मिल रहा राशन

IMG-20170203-WA0159फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 3 फ़रवरी । तेजाजी डाँडा भंवरगढ़ निवासी करीब 10 परिवारों को राशन सामग्री नही मिलने से परेशान हो रहे है । मनोज सहरिया, द्वारक्या बाई खैरवा, रामलाल खैरवा,चेतराम खैरवा, जुगल खैरवा, राम भरोस सहरिया, राकेश सहरिया ने बताया कि जब से राशन कार्ड बने हे तब से इनको राशन सामग्री नही मिल रही है । वही जाग्रत महिला संग़ठन की जसोदा बाई ने बताया कि इन लोगो ने अपने आधार कार्ड भी लिंक करवा दिए उसके बाद भी इनको अभी तक भी डीलर द्वारा राशन सामग्री नही दी जा रही है । इस संबंध में जिला रसद अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि किशनगंज व् शाहबाद क्षेत्र में सहरिया समुदाय के नये राशन कार्डों की सिडिंग की जा रही थी । अभी डीलरों को नए जोड़े गए नामो की सूची नही भेजी है । इस माह में सूची पहुंच जाने के बाद इनको राशन सामग्री मिलना शुरू हो जायेगा ।

error: Content is protected !!