बीकानेर का कायाकल्प जल्द ही होगा

IMG-20170205-WA0001बीकानेर 5/2/17 । बीकानेर का कायाकल्प जल्द ही होगा। ऐसा विश्वास आज केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रेस कान्फ्रेन्स में जताया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बजट 2017 में बीकानेर रेलवे मंडल में विद्युतीकरण के लिए 524.73 करोड़ रुपए मिले है, जिसमें सादुलपुर-रतनगढ़-बीकानेर-लालगढ़-रतनगढ़-सरदारशहर तक कुल 286 किलोमीटर के लिए 236.35 करोड़ रुपए एवं रेवाड़ी-सादुलपुर-हनुमानगढ़ तक कुल 320 किलोमीटर के विद्युतीकरण के लिए 288.38 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। दोनों सेक्शनों का कार्य अलग-अलग होगा। बजट 2017 में लालगढ़ से बीकानेर तक भी विद्युतीकरण की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में यह कार्य पूरा होने के बाद बीकानेर स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक भी इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। इससे पूर्व रेल बजट 2012-13 में हिसार-भटिंडा-सूरतगढ़-लालगढ़-फलौदी जोधपुर-भीलड़ी (फलौदी-जैसलमेर एवं समदड़ी-मुनाबाव को शामिल करते हुए) सेक्शनों के विद्युतीकरण की घोषणा हो चुकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है। इसके बाद बजट 2017 में इन दो नए सेक्शन की घोषणा भी हो चुकी है। ऐसे में इन सभी सेक्शनों का कार्य पूरा हा़े जाने के बाद लगभग पूरा बीकानेर मंडल विद्युतीकरण हो जाएगा। इसके अलावा रेल फाटकों के पास बार बार होने वाली सड़कों की टूट फूट से निजात दिलाने के लिये रबड़ रोड़ का निर्माण किया जायेगा। 11 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों से काफी हद तक सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या दूर होगी।

बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में स्थापित होने वाले क्रूड ऑयल रिजर्व वायर बीकानेर जिले के लिये वरदान साबित होगी। इससे न सिर्फ जिले के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के साधन मुहैया होगें बल्कि युद्ध की स्थिति एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की किल्लत या विदेशी राष्ट्रों को एकाधिकार की स्थिति में ऑयल रिजर्व वायर अपनी महत्वपर्णू भूमिका अदा करेगा। बीकानेर के साल्ट एरिया में 5.6 मिलियन मैट्रिक क्षमता के स्टेटजिक क्रूड ऑयल रिजर्व वायर की स्थापना में 42 सौ करोड़ की लागत आएगी। उन्होनें बताया कि ये भारत का सर्वोधिक क्षमता वाला रिजर्व वायर होगा।इससे इतर लंबे समय से चल रही बीकानेर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग अब पूरी हो जाएगी। बीकानेर में केंद्र खोलने के लिए विदेश मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मार्च के पहले सप्ताह में ये केंद्र शुरू हो जाएगा। अब बीकानेर के लोगों को पासपोर्ट के लिए जयपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छोटी-छोटी कमियों को पूरा करने के लिए जयपुर के चक्कर लगते हैं। पिछले दिनों सरकार ने बीकानेर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की तैयारी शुरू की थी। इसे विदेश मंत्रालय ने मंजूरी दे दी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार मंजूरी के साथ ही आदेश मिला है कि 28 फरवरी तक बीकानेर में ऑफिस सेटअप जमा लिया जाए। उसके बाद केंद्र की टीम निरीक्षण करेगी और मार्च के पहले सप्ताह में ये केंद्र शुरू हो जाएगा। सभी 6 सेवा केंद्र मार्च से शुरू होंगे।

error: Content is protected !!