’सुराजएक्सप्रेस’ ग्राम पंचायत मालपुरा व बलाड़ में रविवार को किया दौरा

2ब्यावर,5 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन ’सुराज एक्सप्रेस’ जिला कलेक्टर कलेक्टर के निर्देशानुसार इन दिनों जवाजा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र व प्रमुख स्थलों पर पहुंच कर महिलाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में सार्थक जानकारी देकर उन्हें जागरूक करते हुए लाभ उठाने का संदेशा देने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्राी भामाशाह योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी दी जा रही है।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार इसी अनुक्रम में रविवार 5 फरवरी को सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन द्वारा ग्राम पंचायत मालपुरा व बलाड़ के ग्रामीणों को राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।
सोमवार को सुराज एक्सप्रेस जालिया प्रथम व नून्द्रीमेन्द्रातान का करेगा भ्रमण
विकास अधिकारी जवाजा शिवदानसिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन सोमवार 6फरवरी को ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम एवं नून्द्रीमेन्द्रातान में ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने हेतु भ्रमण पर रहेगा।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 6 फरवरी को
ब्यावर, 5 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार 6 फरवरी को सायं 4 बजे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। बैठक में संबंधित अधिकारीगण विभागीय रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। –00–
नगरपरिषद क्षेत्रा को शौच मुक्त किये जाने हेतु बैठक सोमवार को
ब्यावर, 5 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार 6 फरवरी को सायं 5 बजे नगरपरिषद सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार बैठक में नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को खुले में शौच से मुक्त किये बाबत् तैनात किये गए समस्त प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार शौेचालय की स्थिति, वार्डाे में कम्युनिटी शौेचालय हेतु चिन्हित स्थान सहित शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे में चर्चा की जाएगी। –00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 6 व 7 फरवरी को
ब्यावर, 5 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा, सनवा व कालिन्जर में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 6 व 7 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 6 व 7 फरवरी को केसरपुरा, नरबदखेड़ा, सनवा व कालिन्जर ग्राम हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पात्रा व्यक्ति नियत तिथि को शिविर में उपस्थित होकर नियमानुसार मुआवजा चैक प्राप्त कर सकते हैं। –00–
राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी 11 फरवरी को ब्यावर में
ब्यावर, 5 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा ब्यावर मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में 11 फरवरी 2017 को सभी प्रकृति के विवादों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
तालुका विविधक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1, श्री प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, 138 एन.आई.एक्ट प्रकरण, एम.ए.सी.टी.प्रकरण, राजस्व, बैंकों के लेन-देन, बैंक प्री-लिटिगेशन आदि प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जाएंगे। अतः जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लम्बित हैं, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकेंगे।

error: Content is protected !!